शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के उप तहसील ढीकोला ग्राम पंचायत में सावन के अंतिम सोमवार को सैकड़ो श्रद्धालु और भक्तों ने त्रिवेणी के जल से सहस्त्र धारा अभिषेक किया।जानकारी के अनुसार पंडित दिनेश चौबे ने बताया कि श्रावण मास के अंतिम सोमवार को ढीकोला ग्राम धर्ममय हो गया और भगवान के जयकारों से आकाश गुंजाई मान रहा वैदिक मंत्रों के साथ भगवान शंकर महादेव का पंचामृत एवं त्रिवेणी के पवित्र जल से भगवान का सहस्त्र धारा अभिषेक मंत्रोचार के साथ विद्वान पंडितो एवं धार्मिक भावना वाले श्रद्धालुओं ने वैदिक परंपरा एवं धर्म के अनुसार किया गया।
सूर्योदय के पश्चात सैकड़ो भक्तों श्रद्धालुओं ने जामुनिया देवनारायण भगवान के समीप तालाब की पाल पर भगवान शंकर के शिवलिंग के यहां से त्रिवेणी से कावड़ यात्रियों द्वारा श्रद्धा पूर्वक नंगे पैर कंक्रीट और कांटे के मार्ग से कठोर तप करके लाया गया जल की शोभा कलश यात्रा भगवान की पताका लहराते हुए डीजे के भजनों पर भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए पग पग पर भगवान के जयकारे लगाते हुए ढीकोला गांव के मुख्य मार्ग एवं मुख्य बाजारों से होते हुए धार्मिक शोभा यात्रा निकाली ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा करते हुए भगवान के भक्तों की आरती श्रद्धापूर्वक की भगवान के वैदिक विधि से स्तुतियां करते हुए हवन का आयोजन हुआ एवं खीर का महाप्रसाद वितरण किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।