जयपुर में आयोजित महासंगम की तैयारियों को लेकर सर्व ब्राह्मण महासभा की बैठक आयोजित

0
183
हनुमानगढ़। 03 सितम्बर को जयपुर में आयोजित ब्राह्मण समाज के महासंगम की तैयारियों को लेकर सर्व ब्राह्मण महासभा की बैठक रविवार को जंक्शन चुना फाटक के नजदीक संयुदायिक केंद्र में भीमसेन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जयपुर में  03 सितम्बर  को आयोजित ब्राह्मण महासंगम की तैयारियों को लेकर मंथन हुआ। बैठक में सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण बन्धुओं ने भाग लिया सभी ब्राह्मणों ने एक स्वर में जयपुर पहुंचने हेतु अपने नाम नोट करवाये।सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि ब्राह्मण समाज अपने मांगों को लेकर जयपुर में रामनिवास बाग में एकत्रित होकर सरकार से मांग करेंगे कि आर्थिक आधार पर जो 10 प्रतिशत आरक्षण है.
उसे बढाते हुए 14 प्रतिशत करने,जयपुर में भगवान  परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना,जयपुर में भगवान परशुराम की  111 फुट ऊंची प्रतिमा लगाने,ई डब्ल्यू  एस आरक्षण की विसंगति को दूर करते हुए ब्राह्मण समाज को  ईडब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ सरकार  द्वारा प्रत्येक योजनाओं में देने, आरक्षण आन्दोलन के दौरान लगे मुकदमे वापस लेने व राजनैतिक दलों से भी समाज के लिए विधानसभा चुनाव व लोक सभा चुनावों में ब्राह्मण समाज को टिकटें देने,जिला मुख्यालय पर गुरूकुल व भगवान परशुराम छात्रावास बनाने की मांग की जाएगी।
शर्मा ने बताया कि उक्त मांगे लंबे समय से की जा रही है परन्तु सुनवाई नही हुई जिसके कारण ब्राह्मण समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है।दुर्गाप्रसाद शर्मा ने बताया कि  इन्हीं मुद्दों के को लेकर जयपुर में महासंगम के माध्यम से ब्राह्मण समाज द्वारा अपनी आवाज बुलंद की जाएगी। शर्मा ने बताया की जयपुर में भारी संख्या में ब्राह्मण बन्धु हनुमानगढ़ जिले से रवाना होंगे जिनमें पीलीबंगा नोहर संगरिया भादरा हनुमानगढ़ रावतसर टिब्बी  गोलूवाला पकासारना से बसों से निजी वाहनों व ट्रेन से तीन सितंबर को जयपुर पहुंचने की पूरी तैयारी कर ली गई है।महासंगम को लेकर ब्राह्मण समाज में पूरा जोश है ।अंत मे महासंगम के पोस्टर का विमोचन किया गया।
बैठक में संरक्षक हंसराज शर्मा, भीमचनद पारीक, रामानन्द बोहरा, पुष्पा सारस्वत, गायत्री शर्मा,युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सचिन कौशिक,युवा महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष निर्मला शर्मा,पवन व्यास,अशोक व्यास, निशा शर्मा, मनोज शर्मा,महेन्द्र शर्मा,लोकराज शर्मा,भवानी शंकर शर्मा,कंचन शर्मा,शांति प्रकाश बिस्सा, ओमप्रकाश शर्मा, चन्द्रभान तिवारी,गोविन्द राम, प्रवीण तिवारी,इन्दु तिवारी, एडवोकेट सोमप्रकाश शर्मा,राजेंद्र कुमार शर्मा,पवन ओझा, बिमला शर्मा,राधा शर्मा,संजना शर्मा,डॉ संजय शर्मा, एडवोकेट भोजराज भार्गव,सत्यनारायण शर्मा,दर्शना,उर्मिला,ऊषा शर्मा, कंचन शर्मा सहित भारी संख्या में विप्रजन मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।