बालाजी महाराज का 10 वां विशाल जागरण व भण्डारे का आयोजन

122

हनुमानगढ़। श्रीपवनसुत सेवा समिति द्वारा बालाजी महाराज का 10 वां विशाल जागरण व भण्डारे का आयोजन शनिवार को होगा। इससे पूर्व शुक्रवार को सालासर से बालाजी महाराज की लाई ज्योत का स्वागत व भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जंक्शन सब्जी मण्डी से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होती हुई पुनः सब्जी मण्डी में समपन्न हुइ। आयोजन समिति अध्यक्ष प्रदीप मदान ने बताया कि 26 अगस्त को सुबह 9 बजे बालाजी महाराज का विशाल भण्डारा होगा व रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन होगा.

जिसमें आमंत्रित भजन गायकार बाबा के भजनों का गुणगान करेगे। इस मौके पर समिति सदस्यों द्वारा सफाई कर्मचारी बलवंत कुमार व गौरव कुमार का सम्मान किया गया। इस मौके पर लालचंद भदरा,चेतन भदरा, वार्ड पार्षद कौर सिंह खोसा, सोनू मदान, इन्द्र चंद (सेठी), मुकेश भदरा, मोनू मदान, राहुल मदान, ध्रुव मदान, गोपाल हलवाई, परवीन गोयल, सुरेंद्र सोनी, जगदीश भदरा, पमी, गुलशन, मोटी प्रधान, विष्णु, सुशील माहेश्वरी, पंकज सोनी, रमेश महाजनी, कन्हैया, डालू मल, हीरा लाल, धर्मी भदरा,
मदन भदरा, अमित मदान, सौरब मदान, हेतराम, कुलदीप भूल्लर, मंगत सिंगला, अब्दुल हक्क, जगदीश मिढ़ढ़ा, अशोक नंदा, कत मनहोर, गोपाल मवानी,सरदारी लाल मिढ़ढ़ा,बलवीर, छाजू राम, लकी, व अन्य कमला नेहरू मार्केट के दुकानदार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।