हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य बॉल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के द्वितीय यूथ स्टेट बॉल बैडमिंटन चौम्पियनशिप बालक बालिका वर्ग का शुभारम्भ शुक्रवार को समारोहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री पवन गोदारा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, जिला अंहिसा बोर्ड के संयोजक तरूण विजय, समाजसेवी नीटू गक्खड़, बीसूका सदस्य मनोज बड़सीवाल, रावतसर ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल मटोरिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश सचिव शौकतअली मंसुरी ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में फास्ट ट्रैक स्पोटर्स एकेडमी का विशेष सहयोग रहा।
आयोजन समिति सचिव मदन जांदू ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का समापन 27 अगस्त को समारोहपूर्वक होगा। प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि खेल के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। खेल से बच्चों के शरीर के साथ-साथ मानसिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ- साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल से जहां बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। वहीं आज खेल में बेहतर प्रदर्शन करने से अच्छे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के सचिव मुकेश कुमार, जिला सचिव मदन जांदू, फास्ट ट्रैक स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रतिनिधियों ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।