‌हनुमानगढ़ के विद्यार्थी कार्तिकेय ने इंडिया बुक आफ रिर्काडस् में नाम दर्ज करवाया  

0
189

हनुमानगढ। हनुमानगढ़ के विद्यार्थी कार्तिकेय सुपुत्र बाबू राम का नाम इंडिया बुक आफ रिकार्डस् में दर्ज हुआ है। कार्तिकेय ने तेज गति से हिंदी शब्दों को लिख कर यह कीर्तिमान बनाया है। शार्प ब्रेनस एजुकेशन के डायरेक्टर रंजीव गोयल ने इस रिकार्ड संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय विद्यालय हनुमानगढ़ में सातवीं कक्षा के छात्र कार्तिकेय ने 5 मिनट में हिंदी के 4 से 6 अक्षरों वाले 101 शब्दों को लिख कर इस नए रिकार्ड को बनाया है। इस से पहले यह रिकार्ड केरला की छात्रा एस अभिनया के नाम पर था, जिसने 5 मिनट में 92 शब्द लिखे थे। इंडिया बुक आर्फ रिकार्डस ने इस रिर्काड की पुष्टि ईमेल, सर्टीफिकेट एवं मैडल भेज कर की ।

श्रीमती नीलम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध हनुमानगढ़ ने कार्तिकेय को इस सर्टीफिकेट एवं मैडल से सम्मानित किया एवं कार्तिकेय की इस प्राप्ति पर बधाई देते हुए कहा कि  इस प्रकार की शिक्षा से बच्चे बड़े होकर प्रतियोगी परीक्षाओं को आसानी से कलीयर कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि इस रिकार्ड से हनुमानगढ़ जिले का नाम भी रोशन हुआ है। इस मौके पर रीडर, हेतराम स्वामी, एसकेडी यूनिर्वसटी के दिनेश जुनेजा समेत कार्तिकेय के परिजन भी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।