25 मन हलवे व चने के प्रसाद का भोग लगाकर किया श्रद्धालुओं में वितरित

0
146

हनुमानगढ़। टाउन के भद्रकाली राईस बैल्ट की भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति द्वारा शहर की सुख स्मृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर 19 वां विशाल भण्डरा व हवन यज्ञ का आयोजन भद्रकाली नीम कोरिडोर पर किया गया। सुबह 9ः15 बजे हवन यज्ञ में मुख्य यजमान अजीत सिंह,बलदेव सिंह,श्रवण सिंह टिब्बीवाले,दलपत सिंह,राज कुमार, ने हवनयज्ञ में पूर्णाहुति डालकर शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की। आयोजन समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह खूड़ी ने बताया हर वर्ष कि भाति इस वर्ष भी भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति राईस बैल्ट के किसानो द्वारा क्षेत्र कि खुशहाली व सुख स्मृद्वि व  प्राकृतिक आपदायो से बचाव के लिये यह हवन यज्ञ व भण्डारे का आयोजन किया गया है।

25 मन देसी घी के हलवे चने का भंडारा बनाकर मां भद्रकाली मन्दिर व गुरुद्वारा गुरुनानक सर दरबार प्रेमनगर में भोग लगाकर व 51 कन्याओ कि पुजा कर भोग लगाकर उपस्थित श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस अवसर पर हनीफ मोहम्मद, सितेन्द्र सिंह, पाल सिंह, असलम, बग्गा सिंह,रमेश ज्याणी,केवल किशन काठपाल,बिटू सिंह ढालिया, वली मोहम्मद, दर्शन सिंह, रणवीर सिंह, महावीर सिरावता, राजा सेवादार,बाबू सिंह,सुरेन्द्र सिंह,सतवीर सिंह,पवन कुमार, आदि किसानों ने सहयोग किया । इस मौके पर जीन्द्र विधायक कृष्ण लाल मिढ़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक,प्रेमनगर गुरूदवारा प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो, पूर्व सभापति राज कुमार हिसारीया, अमित सहू,श्रवण सिंह बराड कविन्द्र सिंह,अमर सिंह राठौड़,वेद प्रकार गौतम,अमित मदान, हनुमानगढ़ सेवा समिति अध्यक्ष राम कुमार मंगवाना,अनिल जिन्दल,अरूण खिलेरी, राजेश प्रेमजानी, विनोद रेगर,जुगल किशोर,प्रदीप ऐरी आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।