पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन

0
141

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार की मंशा कि राजस्थान वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने, इस दिशा में प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध राज्य सरकार द्वारा राजस्थान-मिशन 2030 अभियान की शुरूआत की जा रही है।जिसमें विषय विशेषज्ञों के साथ संवाद का कार्यक्रम 22 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम में पंचायत समिति सभागार में विभिन्न क्षेत्रों के युवा वीसी से जुडें जिला कलेक्टर डॉ मंजू चौधरी ने बताया कि प्रदेश के चहुमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली,उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देशय से विकसित राजस्थान के लिए विजन दस्तावेज-2030 तैयार किया जा रहा है।

प्रबुद्धजन विषय-विशेषज्ञ, युवा, स्वयंसेवी, स्वैच्छिक संगठनों व अन्य संगठनों और फेडरेशन के साथ संवाद कार्यक्रम 22 अगस्त को दोपहर 12 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम,जयपुर में आयोजित किया गया जिला स्तरीय समारोह का आयोजन पंचायत समिति सभागार शाहपुरा दोपहर 12 बजे से 2बजे तक किया गया।इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ मंजू चौधरी,उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गैलड़ा, एसीईओ भानु प्रताप सिंह हाडा, सूचना एवं जनसंपर्क नोडल अधिकारी दीपक धाकड़, प्रधान माया जाट नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह राणावत,भंवरु खां कायमखानी,संदीप जीनगर, हमीद खां कायमखानी, दुर्गा बेरवा, रामेश्वर सोलंकी,मुकेश कुमार मीणा,रंजीत धाकड, पंकज त्रिपाठी,मदन कंवर,रचना मिश्रा,प्रभु सुगंधी सहित जिला मुख्यालय क्षेत्र से वीसी से जुड़े।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।