राष्ट्रीय उधमिता दिवस के उपलक्ष में  चलाए जा रहे उधमिता पखवाड़े के तहत कार्यक्रम का आयोजन

0
96
हनुमानगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जंक्शन इकाई द्वारा बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय उधमिता दिवस के उपलक्ष में  चलाए जा रहे उधमिता पखवाड़े के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यालय मनोज शर्मा मुख्य वक्ता कॉन्सेप्ट क्लासेस के डायरेक्टर श्रवण यादव एबीवीपी श्रीगंगानगर विभाग संयोजक शशांक वालिया वह बेबी हैप्पी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य संतोष महला उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज शर्मा ने स्वावलंबी भारत अभियान के विषय के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए बताया की इस राष्ट्र के पुन निर्माण में उद्यमियों की कितनी आवश्यकता है।
जंक्शन इकाई के नगर अध्यक्ष व कॉन्सेप्ट क्लासेस के डायरेक्टर श्रवण यादव ने विभिन्न उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को स्वावलंबन के प्रति प्रोत्साहित किया। विभाग संयोजक शशांक वालिया ने बताया कि देश को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सर्वत्र प्रयत्न हो रहे हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है। कुटीर उद्योगों की गुणवत्ता को बल देने की आवश्यकता है। स्वदेशी के प्रति जनमानस में स्वाभिमान का भाव जगा है।भारत की जलवायु, भारत की भूमि, भारत की मान्यताएं, भारत की परंपराएं, भारत का सामर्थ्य इतना है कि यदि हम सब संकल्प लें तो भारत को आत्मनिर्भर बनाने में कोई कठिनाई नहीं है।
उन्होंने कहा कि देश के स्वाभिमान और देश के स्वावलंबन का विचार करते हुए अपने देश को आत्मनिर्भर बनने के लिए एक व्यक्ति तथा एक समूह के नाते जो हमारी जिम्मेदारी है उसका हम पालन करेंगे। इस मौके पर नगर सह मंत्री विजेंद्र राठौड़, लवली सिंह टाउन नगर मंत्री अभिषेक आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।