रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया 135 यूनिट रक्तदान

0
125

हनुमानगढ़। निर्धन सेवा सदन हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को जंक्शन के हॉर्ट हॉस्पीटल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुरेश बाजिया, आरएलपी जिला संयोजक महेन्द्र कड़वा, रणजीत पूनिया, इंदरजीत पूनिया, छात्र नेता सुधीर बलिहारा, पूर्व सरपंच सुखमन्दर रंगारा थे। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आयोजन समिति सदस्य अश्विनी पुनिया ने कहा कि संस्था द्वारा पहला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि उक्त शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर रक्तदान के प्रति जागरूक करना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुरेश बाजिया ने कहा कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।

इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। समाजसेवी मोहनलाल पुनिया ने कहा कि ऐसे कार्यों से अन्य लोग भी सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान होता है। आपके रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान शिविर में 135 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस मौके पर सहित अन्य युवा मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।