हनुमानगढ़। वार्ड नम्बर 5 के वार्डवासियों ने रविवार को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल का शहर में करवाये गये विकास कार्याे के लिए स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद अब्दलु हाफिज ने बताया कि जब से नगरपरिषद की कमान गणेशराज बंसल ने संभाली है तबसे आज दिन तक शहर में जबरदस्त विकास कार्य हुए है। उन्होने कहा कि गणेशराज बंसल को बोलकर विकास कार्य बातने की आवश्यकता नही है, क्योकि प्रत्यक्ष को किसी भी प्रमाण की आवश्यकता नही होती। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने कहा कि विकास की सही परिभाषा सभापति गणेशराज बंसल ने शहर व पूरे जिले को दिखाई है।
उन्होने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था, सड़क तंत्र, अंधेरे में डूबी सड़कों, गंदगी के माहौल की जगह शानदान पार्क सहित विकास कार्य शहर में खुब बोल रहे है। आज तक न ऐसा विकास कभी हुआ था और न कभी होगा। सभापति गणेशराज बंसल के लिए आने वाले सभापति व विधायकों के लिए विकास की एक लम्बी लाईन खीच दी है जिसे पार कर पाना सरल नहीं होगा। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि शहरवासियों ने जो हम पर विश्वास किया उसका परिणाम है कि शहर अब पूरी तरह बदल चुका है। उन्होने कहा कि बदलाव के साथ ही शहर में विकास की गति बढ़ी है और अगर अब पूरे विधानसभा में विकास करवाना है तो बदलाव आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंत में वार्ड पार्षद अब्दुल हफ़ीज़,प्रधानाचार्य राजेश कुमार मिढ्ढा, पार्षद सौरभ शर्मा,मनीष अरोड़ा द्वारा सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद सौरभ शर्मा, अमित माहेश्वरी का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर मानसिंह खिंची,आदिल रज़ा, सलीम खान, गोपाल श्याम शर्मा, डॉ सोहनलाल ढाका, अब्दुल वाहिद, ध्रुव गुप्ता, गुरप्रीत सिंह,जगसीर सिंह ,ज़ुल्फ़कार अली, इसराइल ख़ान,अयूब खान,योगेश नथेया, सुरेंद्र सक्सेना, लाल खां मौजूद थे। मंच का संचालन मान सिंह खिच्ची ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।