हनुमानगढ़। जंक्शन गुरूद्वारा गली में खाटू श्यामजी महाराज के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा की भव्य झांकी के समक्ष मुख्य यजमान चेतन नंदा, क्लाथ मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष नारंग द्वारा सपरिवार बाबा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में गायक कलाकार शुभम सारड़ा ने कीर्तन की है रात बाबा आज थांकू आनो है। हारे का सहारा आजा आता थाने थाकों दास पुकारे, ने भजनों की प्रस्तुती प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। गायक कलाकार आशीष मक्कड़, राजेश कालड़ा ने ताज महल से भी प्यारा है खाटू श्याम हमारा, मेरा श्याम सलौना है……भजनो की प्रस्तुती देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
उन्होंने ही भक्त के घर पर गए थे गिरधर तुम पता जमाने को, गायक कलाकार प्रदीप अरोड़ा ने बाबा आ जाना निर्धन के घर कुछ पल बिताने को। तेरा सोना सोना है श्रगांर अच्छा लगता है सहित एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर रात भर दर्शकों को पांडाल में बांधे रखा। कोलकत्ता से आए कलाकारों फूलों से बाबा की नयन विराम झांकी सजाई गई। साथ ही पांडाल में इत्र व पुष्प वर्षा की गई। इस मौके पर पूनम सारस्वत, सुभाष नारंग, जगदीश मिड्ढ़ा, सरदारीलाल मिड्ढ़ा, विजय नारंग, कोड़ाराम सारस्वत, राहुल, सचिन, जीवतराम व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।