शाहपुर जिले की दिव्यांग संघ की कार्यकारिणी की घोषणा

0
125

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के अंबेडकर समारक पर दिवयांग संघ के लिए जिला अध्यक्ष का चुनाव सर्व सहमति से किया गया।किशन तेली को अध्यक्ष चुना गया एवं नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष बलदेव रेगर उपाध्यक्ष (शहरी) ओम प्रकाश खटीक कोषाध्यक्ष शंकर लाल सोलंकी उपाध्यक्ष (ग्रामीण जहाजपुर) प्यारे लाल मीणा महासचिव जगमोहन ऐरवाल सचिव जहांगीर पठान मिडिया प्रभारी सदीक मोहम्मद सह मिडिया प्रभारी सूरत राम कुमावत महा मंत्री सोनू तेली प्रचार प्रसार मंत्री देव किशन कुम्हार,सह प्रचार प्रसार मंत्री कालू मोहम्मद हमाल संघठन मंत्री बजरंग कुमावत प्रवक्ता सुरेश कुम्हार संरक्षक वीरेंद्र छाजैड सह संरक्षक राजेन्द्र मारू संयोजक छीतर कहार सह संयोजक गोपाल कुमावत सलाहकार मंत्री रणजीत सिंह संघ सहयोगी गुलाब पाराशर संघ मार्ग दर्शक रोशन मंसूरी संघ मंच संचालन महावीर कुमावत को चुना गया।कार्यक्रम के समापन पर सभी नई कार्यकारिणी द्बारा ईमानदारी व पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए सभी दिवयांग भाई बहनों का नि: स्वार्थ भाव से कार्य करने की शपथ ली गई तथा त्रेमासिक मिटिंग लेने का निणय लिया गया दिवयांग संघ जिला शाहपुरा के सभी सदस्यों द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर को माला पहनाई गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।