उपखंड कार्यालय का झंडा गिरा राजस्व मंत्री ने बचाव किया प्रधानमंत्री को लिया आडे हाथ

0
182

शाहपुरा जिला मुख्यालय के उपखंड कार्यालय परिसर में 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के चंद मिनट बाद नीचे आ गया एवं उपखंड अधिकारी को बचाने के लिए राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने प्रधानमंत्री की मिसाल देकर राजनीतिक संरक्षण उप खंडधिकारी को प्रदान किया जानकारी के अनुसार 15 अगस्त प्रातः 7:40 के बाद उपखंड कार्यालय पर विधिवत राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उपखंड कार्यालय की प्राचीर दीवार पर विधिवत फहराया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में जन गण मन का राष्ट्रगान भी हुआ लेकिन चंद मिनटों के पश्चात सबके सामने राष्ट्रीय ध्वज डोरी के सहारे पाइप से नीचे गिरकर उपखंड कार्यालय की छत को छू गया और घटना कैमरे में कैद हो गई तिरंगा झंडा नीचे गिरने के पश्चात उपखंड कार्यालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में लापरवाही को छुपाने के लिए गार्ड ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी छत पर पहुंचे लगभग 5 से 10 मिनट तक राष्ट्रीय ध्वज को सही करने का खिलवाड़ करते रहे छत के नीचे उपखंड कार्यालय के बाहर उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा एवं अधिकारी कर्मचारी हतप्रत होकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान का नजारा देखते रहे इसके पश्चात उपखंड अधिकारी बेपरवाह होकर जेल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज लहराने पहुंच गए राष्ट्रीय ध्वज गिरने की घटना जंगल की आग की तरह फैल गई एवं एवं शाहपुर जिले के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट के कानों तक भी बात पहुंची कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात डाक बंगला पहुंचने पर प्रेस द्वारा सवाल किए गए.

राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बारे में एवं कार्यवाही के बारे में जानना चाहा तो मंत्री महोदय ने राजनीति करते हुए प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लिया एवं बताया कि नरेंद्र मोदी द्वारा घर घर झंडा अभियान में ध्वज का नालियों में बहाया गया अपमान किया गया लेकिन उनकी नियति ऐसी नहीं थी जैसे बोल बोले गए एवं उपखंड अधिकारी का पक्ष लेते हुए कहा कि यह घटना अचानक हुई जानबूझकर नहीं की गई जब लापरवाही के बारे में प्रश्न पूछा गया तो मंत्री महोदय ने कहा इसकी मुझे जानकारी मिली है जो भी होगा देखेंगे तिरंगे को लेकर उपखंड अधिकारी द्वारा लापरवाही करने की सूचना अजमेर संभाग के आयुक्त को भी जानकारी पहुंची संभागीय आयुक्त ने नोटिस जारी करने का आश्वासन देते हुए कलेक्टर मंजू चौधरी को निर्देश देने की बात कही गौरतलब है कि बड़े अधिकारी अपनी लापरवाही छिपाने के लिए छोटे कर्मचारियों पर कार्यवाही कर देते हैं जानकारी अनुसार  राष्ट्रीय ध्वज के कानून में उच्च अधिकारी जिम्मेवार होता है मंगलवार को 8:बजे पूर्व उपखंड अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ एवं समारोह में उपखंड अधिकारी को सम्मानित किया गया जो चर्चा का विषय रहा एवं आमजन ने कटाक्ष की एवं उपखंड अधिकारी द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुरस्कृत होने वाले की सूची को लेकर भेदभाव के आरोप लगाए गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।