गौ माता की सेवा के लिए 51000 का आर्थिक सहयोग किया

129

हनुमानगढ़। श्री राम प्रभात फेरी मंडल हनुमानगढ़ द्वारा श्री गोविंद गोधाम गौशाला अबोहर बाईपास को गौ माता की सेवा के लिए 51000 का आर्थिक सहयोग अध्यक्ष इंद्र हिसारिया को सुपुर्द की। श्री राम प्रभात श्री मंडल के सदस्यों ने बताया कि भजन कीर्तन कर एकत्रित राशि शहर की विभिन्न गौशाला में समिति द्वारा समय-समय पर दी जाती है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा अब तक 22 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग शहर की गौशालाओं को किया जा चुका है। श्री गौशाला समिति अध्यक्ष इंदर हिसारिया ने श्री राम प्रभात फेरी मंडल के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही समिति बेहद ही प्रशंसनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर की अन्य समितियां को श्री राम प्रभात फेरी मंडल से प्रेरणा लेकर सामाजिक कार्यों में सहयोग करना चाहिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।