महाराजा अग्रसेन भवन में किया जाएगा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन

0
94

हनुमानगढ़। अग्रवाल महिला समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा 15 अगस्त को जंक्शन महाराजा अग्रसेन भवन में हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन के लिए रजिस्ट्रेशन 12 अगस्त तक महाराजा अग्रसेन भवन में होगा। अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने बताया कि तीज उत्सव में शामिल होने हेतु सीटी सीमित रहेगी पहले रजिस्ट्रेशन करवाने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि तीज महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र झूले ,प्रश्नोत्तरी ,लकी ड्रा, गेम्स ,राजस्थानी घूमर, नृत्य, गिद्दा रहेंगे। उक्त कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन पास कार्यकारिणी सदस्यों से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य परंपरागत त्योहारों को जीवित रखते हुए आगामी पीढ़ी को उन से अवगत करवाना है। उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।