आपदा राहत कोष से राशि स्वीकृत न करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा

0
97

हनुमानगढ़। बहलोलनगर गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत बहलोलनगर को घग्गर नदी में बचाव कार्य में आपदा राहत कोष से राशि स्वीकृत न करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत बहलोलनगर में घग्घर नदी में अत्यधिक जल भराव के कारण नाली के कच्चे डोकों के रखरखाव व पूरे गांव के चारों ओर बनाए गए डोलों का कार्य जन सहयोग से किया गया है व आपदा प्रबंधन की टीमों का भोजन आदि की व्यवस्था भी जन सहयोग से की गई थी।

इसमें किसी प्रकार से भी सरकारी व ग्राम पंचायत का सहयोग नहीं रहा था। ग्राम पंचायत द्वारा राज्य सरकार की ओर से बहलोलनगर ग्राम, पंचायत क्षेत्र में कहीं पर भी मिट्टी नहीं डलवाई गई। मिट्टी डालने आदि का समस्त कार्य, ग्रामीणों के जनसहयोग से किया गया है लेकिन अब अंदेशा है कि ग्राम पंचायत बहलोलनगर का ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सरपंच आपदा प्रबधन के नाम पर बचाव राहत कोष से फंड से राशि स्वीकृत करवाने की फिराक में है इसलिए ग्राम पंचायत बहलोलनगर के ग्रामीणों का यह मानना है कि अगर इस प्रकार से जन सहयोग से किया गया कार्य का नाजायज रूप से ग्राम पंचायत फायदा उठाती है तो भविष्य में हर व्यक्ति जन सहयोग करने से कतराएगा।

ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत बहलोलनगर के नाम पर आपदा राहत कोष से किसी प्रकार की राशि स्वीकृत न की जाये। इस मोके पर विनोद मून्ढ पूर्ण सिंह जसवंत कस्वा प्रहलाद बहलोलनगर आदराम मनीष नोपाराम सतपाल सारण श्री राम महावीर प्रसाद धेकलराम बनवारीलाल घरसीराम कृष्ण पङगङ जगतार सिंह आदि मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।