राजस्थान राज्य में रंगरेज समाज कल्याण बोर्ड के गठन की मांग

0
242

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुरा कस्बा क्षेत्र में नीलगरान युवा सेवा समिति शाहपुरा द्वारा मुख्यमंत्री महोदय के नाम उपखंड अधिकारी महोदय पुनीत गेलड़ा को ज्ञापन सोपा। जानकारी के अनुसार ज्ञापन में राजस्थान में राजस्थान राज्य रंगरेज समाज कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की गई। मोहम्मद सलीम खोखर ने बताया कि नीलगर/रंगरेज/ सब्बाग समाज के लोग अपना पुश्तैनी काम धंधा छिन जाने के कारण खेती-बाड़ी, मजदूरी व अन्य छोटा मोटा काम धंधा कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। जो समाज आजादी से पूर्व नील की खेती कर विदेशों में नील निर्यात कर देश को राजस्व का एक बहुत बड़ा हिस्सा उपलब्ध कराता था।

आज दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। समाज की सामाजिक,शैक्षणिक व आर्थिक स्थिति कमजोर यह समाज विकास के मुख्यधारा से काफी पिछड़ा हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री के नाम लिखें अपने मांग पत्र में राजस्थान राज्य में निवास करने वाले रंगरेज समाज के इस पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए राजस्थान राज्य रंगरेज कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की गई है। जिससे समाज का कल्याण हो सके व विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। ज्ञापन सौंपने वालों में अब्दुल रहमान खताई, उपाध्यक्ष फारुख मोहम्मद जारौली, मोहम्मद सलीम खोखर, मोहम्मद अली जारौली, संरक्षक कमरुद्दीन डायर व कमरुद्दीन जारौली, नगर पालिका पार्षद मुबारक हुसैन, एडवोकेट शरीफ मोहम्मद जारौली,चांद मोहम्मद जारौली, जाकिर हुसैन कुरेशी, मोहम्मद नदीम खौकर, लाल मोहम्मद जारौली, अख्तर हुसैन, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद इरफान, अब्दुल हफीज, समसुद्दीन आदि रंगरेज समाज के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।