ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 2023 का आयोजन

0
272

हनुमानगढ़। राजस्थान युवा महोत्सव 2023-24 का आयोजन टाउन अरोड़वंश धर्मशाला में आयोजित हुआ। राज्य सरकार की बजट घोषणा बिन्दु संख्या 47 एवं जन घोषणा की क्रियान्वयन हेतु राजस्थान की लुप्त हो रही परम्परागत लोक संस्कृति एवं कला विधाओं के संरक्षण एवं प्रोत्साहन हेतु हनुमानगढ़ ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 2023 का आयोजन श्रीमती सीमा भल्ला, सीबीईओ की अध्यक्षता में श्री अरोड़वंश धर्मशाला, नजदीक पंचायत समिति, हनुमानगढ़ टाउन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख कविता मेघवाल जिला प्रमुख, विशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति पूर्व प्रधान दयाराम जाखड, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, तहसीलदार हरदीप सिंह, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र रीना केसरिया, समसा एपीसी पुरूषोत्तम, एसीबीईओ दीपक मिड्ढ़ा, एसीबीईओ रोहितास कड़वासरा , सन्दर्भ व्यक्ति लोकेश , सहायक लेखाधिकारी अदिति , फॉरेस्ट ऑफिसर विरेन्द्र सिंह जोरा़ थे।

मंच संचालन श्री रामकुमार स्वामी श्री अभिमन्यू एवं श्रीमती संगीता राघव ने किया। इस अवसर पर श्री राहुल व्यास ब्लॉक कार्डिनेटर युवा बोर्ड, राजकीय एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, व्याख्यता, वरिष्ठ अध्यापक. अध्यापक एवं म्यूजिक डायरेक्टर गिरिराज शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रीमती रेखा भादू व्याख्याता श्रीमती उषा बब्बर श्री अमीलाल छापोला श्री धनराज लोहिया, श्री रजनीश कुमार वरिष्ठ सहायक आदि की अहम भूमिका रही प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन के उपरांत समापन समारोह में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को कला रत्न पुरस्कार सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।