दोगुना प्रवेश शुल्क लेने के विरोध में छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

0
97

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय में दोगुना प्रवेश शुल्क लेने के विरोध में छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा जानकारी के अनुसार श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय मैं छात्र सेवक महेंद्र राव के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें छात्रों द्वारा महाविद्यालय में परीक्षा शुल्क व प्रवेश शुल्क मैं राहत प्रदान करने शुल्क कम कराने की मांग की गई छात्रों द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रवेश शुल्क 2 गुना अधिक लिया जा रहा है”जो कि आस-पास के अन्य महाविद्यालयों से बहुत ज्यादा है”जिसके कारणवश अधिकांश छात्र महाविद्यालय में रेगुलर प्रवेश लेने में संकोच कर रहे वह प्राइवेट कॉलेज करने के प्रति अग्रसर हो रहे हैं फिस शुल्क को कम कराने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। जिसमें स्थानीय महाविद्यालय से छात्र सेवक सूरज मेवाड़ा, महेंद्र राव, छात्र सेवक ,रूप चंद गुर्जर, रमन घुसर, ओपी गुर्जर, अविनाश कुमावत, नवरतन कुमावत, दीपक प्रजापत, राहुल बोहरा अन्य समस्त छात्र उपस्थित रहे
गौरतलब है कि महाविद्यालय में अधिकांश विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश व गरीब परिवार से हैं एवं भीलवाड़ा जिले में जिले के एवं आसपास के क्षेत्रों में किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क शाहपुरा के मुकाबले आधा है शाहपुरा के महाविद्यालय मैं 2 गुना प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।