प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर सी एस सी संचालकों का हुआ प्रशिक्षण 31 तक

0
148

हनुमानगढ़। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2023 को लेकर जिले के सभी सी एस सी सेंटर संचालकों का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को रावतसर में हुआ। जिसमे सी एस सी के जिला प्रबंधक लवप्रीत सिंह ने कार्यशाला में जिले के सभी सी एस सी केंद्र संचालकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी गई। लवप्रीत सिंह ने बताया कि इस बार सभी सीएससी को अनिवार्य रूप से फसल बीमा योजना में कार्य करना है। किसान अपने फसल का बीमा अपने नजदीकी सी एस सी केंद्रों तथा जिले की सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से करा सकते हैं।

सी एस सी केंद्र संचालकों तथा पैक्स को उन्होंने इस योजना में बीमा के विभिन्न प्रावधानों और क्षतिपूर्ति के सभी नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत इस बार 31 जुलाई अंतिम तारिक रहेगी वी एल ई को इस कम समय में ज्यादा से ज्यादा किसानों को फसल बीमा का लाभ पहुंचाना है। एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी से विनोद कुमार ने बीमा करते समय दस्तावेज का खास ध्यान रखने के लिए बताया। सी एस सी के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर केशव देव शर्मा तथा शरीफ कुरेशी ने सी एस सी संचालकों को आदेशित किया कि सभी सी एस सी संचालक फसल बीमा के साथ साथ सी एस सी की अन्य सर्विसेज को भी ग्रामीणों तक पहुंचाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।