रपंच द्वारा उसके पट्टाशुद्ध भुखण्ड पर किये गये कब्जे की जानकारी दी

0
110

हनुमानगढ़। गांव धौलीपाल के ग्रामीण देवीलाल ने मंगलवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार व जिला प्रमुख कविता मेघवाल को पत्र लिखकर गांव धौलीपाल के सरपंच द्वारा उसके पट्टाशुद्ध भुखण्ड पर किये गये कब्जे की जानकारी दी। उन्होने बताया कि भूखण्ड सं0 सी-77 जिसका दावा न्यायालय में जैरकार होने के बावजूद जबरदस्ती मुहूर्त किया जा रहा है। गांव धोलीपाल के देवीलाल पुत्र भीयाराम का ग्राम पंचायत  धौलीपाल से 1985 में भूखण्ड सं0 सी-77 खरीद किया था। खरीद के पश्चात् लगातार देवीलाल का इस भूखण्ड पर कब्जा चला आ रहा है, लेकिन कुछ समय पूर्व ग्राम पंचायत धोलीपाल के वर्तमान सरपंच महावीर सिंह पुत्र काशीराम द्वारा अपने पिता काशीराम के नाम से एक फर्जी पट्टा इस भूखण्ड का बना लिया।

इस भूखण्ड का विवाद ग्राम न्यायालय हनुमानगढ़ में चल रहा है जिसने निर्माण कार्य पर वार्फसला स्थगन जारी किया था, लेकिन महावीर ने अपील करके स्थगन में कार्यवाही कैन्सिल करवा ली, जिस पर देवीलाल ने राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में अपील पेश कर रखी है। इसके अतिरिक्त देवीलाल ने अतिरिक्त जिला कलैक्टर हनुमानगढ़ में रिविजन भी कर रखी है जिसमें स्थगन एडीएम हनुमानगढ़ ने दिनांक 27.06.2023 को जारी किया था, लेकिन इस स्टे आर्डर के बावजूद जबरदस्ती निर्माण कार्य अपने प्रभाव से कर रहा है। महावीर जो एक भू-माफिया है जिसने गांव के सैकड़ो भूखण्ड फर्जी पट्टे. तैयार करके ओने पोने दाम में अपने चहेतों को बेच दिये है। अब भी ग्राम पंचायत के खाली भूखण्ड जो किसी व्यक्ति के नाम से पट्टा जारी है उसको धमकी देकर या तो औने-पौने दाम में खरीद लेता है या वही रकम पट्टा खारिज करने का हवाला देकर पटाधारी से ले लेता है।

चूंकि भूखण्ड सं0 सी-77 देवीलाल का है लेकिन अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर महावीर उस पर काबिज होकर जबरदस्ती दुकान खोलना चाहता है जिस बाबत महावीर ने कार्ड भी छपवा लिये है व मुर्हत की तारीख 30 जुलाई तय की है। जिसमें विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, प्रधान पंचायत समित हनुमानगढ़ व दानाराम गोदारा कृषि निदेशक को आमन्त्रित कर रहा है। सर्वप्रथम तो जहा इस भूखण्ड को लेकर विवाद है उसमें विधायक व अन्य को नही आना चाहिये अगर फिर भी आते है तो देवीलाल उनके विरूद्ध कार्यवाही राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में करेगा। चूंकि देवीलाल एक कमजोर गरीब वृद्ध व्यक्ति है जो अनपढ़ है जिसे केवल न्यायालय पर ही विश्वास है जो नरेगा में मजदूरी करता है जिसके कीमति भूखण्ड पर कब्जा महादौर द्वारा करने का डर है जिसके लिए देवीलाल ने प्रार्थना कर माननीय विधायक जी, जिला प्रमुख जी व प्रधान जी से निवेदन करता है कि कोर्ट का स्थगन होने के कारण मुर्हत में शामिल ना होवे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।