बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ खाद्य सामग्री गुरुद्वारा के प्रबंध कमेटी को भेंट

0
106

हनुमानगढ़। गुरुद्वारा गुरूनानक सर प्रेमनगर में सोमवार को गांव कनवानी तहसील रावतसर के ग्राम वासियों द्वारा बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ खाद्य सामग्री गुरुद्वारा प्रेमनगर हनुमानगढ़ टाउन के प्रबंध कमेटी को भेंट की । इस मौके पर गांव कनवानी के राम कुमार सोनी ने बताया गांव में जागरूक ग्राम वासियों द्वारा हनुमानगढ़ में आई घग्घर बाढ़ से पीड़ित राहत कैम्प में बैठे लोगों के लिए खाना की सामग्री गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी को भेंट की है, ताकि वह इसका खाना बना कर रसद विभाग को देते है। रसद विभाग के कर्मचारी इसे अलग-अलग स्थानों पर बैठे राहत कैंपों में बैठे लोगों के लिए खाना पहुचते है।  उन्होंने बताया कि गांव में एक आवाज पर सभी लोगों ने अपने अपने सामर्थ्य से सहयोग दिया, जिसे आज एक केंटर में भरकर गुरुद्वारा गुरुनानकसर प्रेम नगर हनुमानगढ़ टाउन में भेट किया ।

इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो ने बताया कि गुरुद्वारे में लगातार 5 दिनों से घग्घर बेल्ट पर बाधो को मजबूत कर रहे श्रमिको के लिए लंगर बनाया जा रहा है, जो विभिन्न जगहों पर बैठे बाढ़ से हुए प्रभावित परिवार जो राहत कम्पो बैठे है उन तक भेजा जा रहा है । इसी के तहत आज गांव कनवानी के लोगों ने भी इसमें अपना पूर्ण सहयोग देते हुए मानवता की भलाई के लिए कार्य किया है। उन्होंने  आश्वस्त किया कि आगे भी किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो हम हमेशा तैयार रहेंगे । इस के लिए गुरुद्वारा प्रबन्ध कमेटी ने इनका बहुत ही आभार व्यक्त किया । इस मौके पर गांव कनवानी के राम कुमार सोनी, कुलदीप सहारन, विकास सहारन, रामकुमार जयपाल झाझरिया अध्यक्ष क्रेडिट सोसाइटी शिवचंद जोशी पूर्व सरपंच रामनिवास जोशी प्रमोद नायक कालूराम नायक आदि आज राहत सामग्री लेकर गुरुद्वारा गुरु नानक से प्रेम नगर हनुमानगढ़ पहुंचे।

इस मौके पर प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों,उपप्रधान अमरजीत सिंह कोड़ा,सचिव जितेन्द्र सिंह,दरबार सेवादार राजेंद्र सिंह, जगदीश सिंह मुत्ति,सेवादार कमलजीत सिंह धंजू,सेवादार राजविंदर सिंह,दर्शन सिंह, बलदेव सिंह, सेवादार कुलदीप सिंह,पार्षद प्रेम मेघवाल, ग्रन्थी जोगिंदर सिंह आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।