हनुमानगढ़। घग्घर में जल स्तर बढ़ने के कारण जिले में आपदा की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को वाइन एसोसिएशन हनुमानगढ़ द्वारा आपदा में प्रशासन का तन मन धन से सहयोग करने के लिए जिला कलक्टर रूकमणी रियार को आश्वस्त किया। वाइन एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप तिवाड़ी ने बताया कि समस्त वाइन एसोसिएशन के सदस्य मैन पॉवर के साथ प्रशासन का दिनरात सहयोग करने को तैयार है। इसी के साथ समस्त सदस्यों द्वारा कुछ राशि मिलाकर लगभग 65 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग एकत्रित किया है, जैसी ही प्रशासन को या किसी भी आपदा में फसे व्यक्ति को आर्थिक सहयोग के माध्यम से राहत दी जा सकेगी तो वाइन एसोसिएशन उस कार्य के लिए भी अग्रणी रहेगा।
जिला कलक्टर ने वाईन एसोसिएशन का धन्यवाद देते हुए कहा कि हाल फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, अगर भविष्य में भी किसी भी तरह की आवश्यकता होगी तो वाईन एसोसिएशन को अवगत करवा दिया जायेगा। इस मौके पर राजेन्द्र चौधरी, गुरदीप बराड़ बब्बी, प्रदीप तिवाड़ी, पवन खिचड़, मुखराम टांडी, दिनेश सहारण, सुमेर दान, राधा सिंह खोसा, भुपेन्द्र सुड्ढ़ा, महेन्द्र जाखड़, मदन चोटिया, दौलतराम सहारण, कालूराम गोदारा, अंकुर गोदारा, गोरा सिंह, राकेश निवाद, पप्पू ठेकेदार, पृथ्वीराज खिचड़, पवन सिंह जोड़किया व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।