श्री शिव महापुराण कथा संगीतमय व नानी बाई को मायरो संगीतमय का आयोजन

0
155

हनुमानगढ़। टाउन के श्री सनातन धर्म महावीर दल धर्मशाला में श्री शिव महापुराण कथा संगीतमय व नानी बाई को मायरो संगीतमय का आयोजन श्री सनातन धर्म महावीर दल न्यास  हनुमानगढ़ टाउन में द्वारा किया जा रहा है जिसके तहत आज भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा  निकाली गई, जो हनुमानगढ़ टाउन के लक्ष्मी नारायण मंदिर, नई धान मंडी से आरम्भ होकर बाजार के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई हनुमानगढ़ टाउन के बस स्टैंड के सामने महावीर दल मंदिर न्यास धर्मशाला, कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा से पूर्व मुख्य यजमान सुन्दर लाल बंसल सपत्नि,मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल व विशिष्ट अतिथि डॉ देशबंधु शर्मा अध्यक्ष श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब एवं महंत स्वरूप बिहारी शरण राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सनातन धर्म महावीर दल,फुडग्रेण मर्चेन्ट एसोसिऐशन अध्यक्ष संतराम जिन्दल,बालकृष्ण गौल्याण, सजन बसंल डीगावाले,अशोक जिन्दल,पार्षद लीलाधर पारीक,राज कुमार बंसल,सुरजभान मितल,पार्षद मनोज बंसल,पवन खदरीया,दिनेश तलवाड़ीया,श्री सनातन महावीर दल हनुमानगढ़ अध्यक्ष प्रेमरतन पारीक, प्रहलाद गुप्ता व शहर के प्रबुुद्व नागरीको ने पुजा अर्चणा कर झंडी दिखाकर रवाना किया।

शोभाया़त्रा व कलश या़त्रा का बाजार में जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया,कलश यात्रा में सनातन महावीर दल न्यास के स्वयसेवको व महिलाओं ने कतारबद्व शोत्रा यात्रा में भाग लिया,कलश यात्रा में बैड बाजो व डी़जे कि संगीतमय धुन पर नाचते हुए निकले, शोभायात्रा में शिव शंकर कि संचेतिक झांकि व कथा वाचक आरती, गायत्री विवेक जी को रथ पर बैठाकर निकाली। इस अवसर पर श्री सनातन महावीर दल हनुमानगढ़ के अध्यक्ष प्रेमरतन पारीक ने बताया इस श्री शिव पुराण कथा का वाचन आरती विवेक,विवेक आश्रम ,श्री गंगानगर के मुखारविंद से व नानी बाई रो मायरा का वाचन गायत्री विवेक, विवेक आश्रम,श्री गंगानगर द्वारा किया जाएगा ।

उन्होने बताया भारत रतन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित श्री सनातन धर्म महावीर दल के शताब्दी समारोह के उपलक्ष में यह शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, शिव पुराण कथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक व नानी बाई को मायरो रात्री 8 बजे से 10 बजे तक किया जायेगा। उन्होंने बताया सावन माह में शिव पुराण कथा का आयोजन शहर के सुख समृद्धि एवं आपसी भाईचारे के लिए की जा रही है । इसलिए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचकर शिव पुराण कथा एवं नानी बाई को मायरो आवश्यक सुने वह अपने जीवन को सफल करें ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।