हनुमानगढ़। वर्तमान में जिले के सभी घग्घर तटबंधों पर बांधा टूटने का डर प्रत्येक व्यक्ति को सताये हुए है। गांव 2 केएनजे में दो दिन पूर्व भारी घग्घर जल बहाव के कारण एक बंधा टूट भी गया था, परन्तु विधायक चौधरी विनोद कुमार के सहयोग व प्रशासन, ग्रामीणों व नरेगाकर्मियों की जागरूकता व मेहनत के कारण समय रहते बंधें को बांध दिया गया। शुक्रवार को गांव 2 केएनजे के ग्रामीणों ने गुरूद्वारा में गांव व जिले की सुख स्मृद्धि व बाढ़ की स्थिति से आमजन को बचाने की कामना को लेकर अरदास की गई जिसके पश्चात दिन रात बांधों पर मेहनत कर रही मनरेगा मजदूरों के लिए मीठे चावला का भण्डारा लगाया गया।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भुपेन्द्र चौधरी, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, युवा कांग्रेस से रणवीर सियाग, बृजलाल भाखर ने ग्रामीणों को मीठे चावल का वितरण किया। विधायक प्रतिनिधि भुपेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रशासन व ग्रामीण पूरी मुस्तैदी से बांधों की पेहरेदारी कर रहे है, यहां कही भी पानी का रिसाव दिखता है वहां ग्रामीण व प्रशासन तुरन्त प्रभाव से पहुचकर बांधे को मजबूत करने में जुट जाते है। उन्होने कहा कि यह सरकार व प्रशासन की पूर्व तैयारी ही है जो जिले में एक भी जगह मेजर नुकसान नही हुआ और जिला अभी तक बा़ढ़ से सुरक्षित है। उन्होने कहा कि हरियाणा व अन्य जगह पर सर्तकता न बरतने के कारण बंधे टूटे है और बाढ़ की स्थिति भी पैदा हुई है, परन्तु राजस्थान में प्रशासन, ग्रामीण व गांव की रीढ़ मनरेगा कर्मियों की बदौलत राजस्थान व हनुमानगढ़ पूरी तरह सुरक्षित है।
उन्होने कहा कि आज वाहेगुरू के आगे अरदास लगाकर क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व घग्घर के सुख शांती से बिना किसी नुकसान के आगे बढ़ते रहने की कामना की है और हमें विश्वास है कि सब सही होगा। इस मौके पर सुभाष सिहाग राजेंद्र सुथार अनिल भामभु मनदीप गोदारा ताराचंद मुकेश कुमार राजु गिल गुरपयार सिंह दिपासिह लालचंद तंवर नवदीप गिल रविंदर गोदारा अविनाश राधेश्याम सोनी डाक्टर दिनेश कुमार आदि मौजूद थे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।