अधीक्षण अभियंता को अपनी विभिन्न मांगों के निस्तारण को लेकर ज्ञापन सौंपा

0
121

हनुमानगढ़। विद्युत विभाग के ठेकेदारों का कार्य करने वाले श्रमिकों ने बुधवार को विद्युत विभाग सतीपुरा पर प्रदर्शन कर अधीक्षण अभियंता को अपनी विभिन्न मांगों के निस्तारण को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्युत ठेकेदारों के श्रमिकों ने बताया कि मंगलवार को विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते पुलिस लाइन के पास एक निजी ठेकेदारों के श्रमिक की मृत्यु हो गई। इस घटना से समस्त विद्युत श्रमिकों में भारी रोष व्याप्त है उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा मात्र ₹300 ध्याडी पर श्रमिक को लाया गया था परंतु विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते उस श्रमिक को अपनी जान गंवानी पड़ी।

समस्त विद्युत श्रमिकों ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी सहित समस्त विद्युत श्रमिकों को विद्युत फाल्ट निकालते समय सेफ्टी उपकरण उपलब्ध करवाने एवं विद्युत विभाग द्वारा विद्युत श्रमिकों को आईडी उपलब्ध करवाने की मांग की। श्रमिकों ने चेतावनी दी है कि अगर निजी विद्युत श्रमिकों की मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो समस्त निजी विद्युत श्रमिक विभाग का किसी भी तरह का कार्य नहीं करेंगे और आंदोलन उग्र करेंगे। इस मौके पर कालू ठाकुर, तेजपाल, दीनदयाल, सुनील कुमार, तरसेम सिंह, गिरधारी, अनिल कुमार, देवराज, बुधराम, नोरंग लाल ,दलीप, बबलू सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।