11 हजार वोल्टेल की तार को गांव से बाहर करने की मांग

0
119

हनुमानगढ़। ग्रामीण क्षेत्र में 11 हजार वोल्टेल की तार को गांव से बाहर करने की मांग को लेकर गांव जण्डावाली के ग्रामीणों ने ब्लॉक महासचिव रामस्वरूप भाटी के नेतृत्व में उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव जण्डावाली जिला हनुमानगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र व घरों के उपर से 11 हजार वोल्टेज की तार का जाल फैला हुआ है, इस तार के कारण बच्चे बुढ़े गर्मी के दिनों में छत पर सो भी नही सकते और हर समय संकट की स्थिति बनी रहती है। उन्होने बताया कि पूर्व में इन तारों के कारण जनहानि भी हो चुकी है, परन्तु विभाग ने आज दिन तक कोई कार्यवाही नही की और न ही इस 11 हजार वोल्टेज की तार को यहा से स्थानातरित किया। ग्रामीणों ने उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को ज्ञापन देकर उक्त 11 हजार वोल्टेज तार को गांव से बाहर करने की मांग की । इस मौके पर ब्लॉक महासचिव रामस्वरूप भाटी, कुलदीप सिंह, सुभाष चन्द्र, रहीश खां, सुखमन्द्र सिंह रंगारा, उशनाक खां व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।