हनुमानगढ़। वर्तमान में बाढ़ की हालात जिले में बनी हुई है। नीचले ऐरिये में बसे गांवों के लोग दिन रात घग्घर के बांध के नजदीक पहरेदारी कर रहे है। उन्ही ग्रामीणों का हाल चाल जानने व व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए देर रात्रि राज्यमंत्री पवन गोदारा, बाल कल्याण समिति चौयरमेन जितेन्द्र गोयल, जिला परिषद डायरेक्टर व पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर निकट गांव श्रीनगर के चक 7 एसएनएम व गंगागढ़ पहुचे। देर रात्रि जब जनप्रतिनिधि घग्घर के बांध पर पहुचे तो अनेकों ग्रामीण बांध की पहरेदारी करते हुए चिंता व्यक्त कर रहे थे।
सरपंच नवनीत संधू ने बताया कि गांव श्रीनगर की और बांध नीचा और मक्कासर की और अवैध बांध बनाकर बांध को उचा किया गया है जिस कारण घग्घर की चौड़ाई जहां 6 बीघा थी वह घटकर आधे बीघे से कम स्थान से निकल रही है जिस कारण श्रीनगर की और बंने बांध पर दबाव अधिक पड़ रहा है। राज्यमंत्री पवन गोदारा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अब स्थिति प्रशासन व सरकार के नियंत्रण में है। पूरा प्रशासन मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है और हम भी अपने कर्तव्य बद्ध तरीके से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उत्तरदायी है, उन्होंने कहा कि प्रशासन को पूरी तरह से फुल पावर के साथ निर्देशित किया गया है कि किसी भी व्यक्ति की जान माल की हानि नहीं होनी चाहिए जिसके लिए प्रशासन पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से जुटा हुआ है। बाल कल्याण समिति चेयरमैन जितेन्द्र गोयल ने कहा कि प्रशासन की दर्जनों जेसीबी हर कमजोर बांध को मजबूत करने में जुटी है। कुछ दिनों पहले प्रशासन की जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रालियों से श्रीनगर बांध को भी दुरुस्त करने का काम किया है।
उन्होने कहा कि किसी भी ग्रामीण को परेशान होने की जरूरत नही है, अगर खतरनाक स्थिति आती है प्रशासन हर बोल्ड निर्णय लेने के लिए सक्षम है जिला प्रशासन व सरकार पूरी मुस्तैदी से कार्य में जुटी हुई है । जिला परिषद डायरेक्टर व पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निरन्तर प्रत्येक जिले की वस्तुस्थिति से अवगत है। उन्हीं के नेतृत्व व निर्देशानुसार प्रशासन ने समय रहते सुरक्षा के प्रबंध किये है और प्रत्येक बांध पर जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक अपने स्तर पर देर रात्रि तक निरीक्षण कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व सकारात्मक सोच के धनी अशोक गहलोत के नेतृत्व में पूरे राजस्थान के प्रत्येक जिले से घग्घर शांत रूप से निकलेगी व किसी की जनहानि नहीं होगी। इस मौके पर भारी संख्या मेें ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।