वाटर कूलर मय फिल्टर गांव के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भेंट किया

0
123

हनुमानगढ़। टाउन के निकट गांव नौरंगदेसर में आज भामाशाह सुरेंद्र भीडासरा ने अपने पिता स्वर्गीय लाल चंद भीडासरा की याद में एक वाटर कूलर मय फिल्टर गांव के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भेंट किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान जयदेव भीडासरा,पूर्व सरपंच चेत राम खीचड़  व कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र भीडासरा ने की ।इस मौके पर स्कूल स्टाफ ने आए हुए अतिथियों का माला व राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया ।अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रवज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इस मौके पर पूर्व प्रधान जयदेव  भीडासरा ने संबोधित करते हुए कहा कि सुरेंन्द भीडासरा  द्वारा पहले भी रा.उच्च.म.विद्यालय में एक कमरे का निर्माण अपने स्तर पर करवाया था व गांव के रामदेव मंदिर में भी 60 हजार रुपये की टेले लगवा कर मन्दिर का सौन्दरकरन करवाया, उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सुरेन्द्र भीडासरा आगे भी हमेशा बच्चों के प्रति सहयोग करते रहेंगे । इस अवसर पर भामाशाह सुरेंद्र भीडासरा ने कहा कि जब में 26 जनवरी 2023 को जब स्कूल में आया था तो स्कूल स्टाफ ने मुझे बच्चों के पीने के पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाया था उसी समय मैंने एक वाटर कूलर देने की घोषणा की जिसको मैंने आज अपने पिता की स्मृति में वाटर कूलर मय फिल्टर वाटर लगाकर स्कूल को दान दिया है । इस मौके पर पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी  ने भी  भीडासरा परिवार की सराहना करते हुए कहा कि लोगों के पास धन तो बहुत होता है लेकिन देने की इच्छा शक्ति नहीं होती । इसलिए जो भीडासरा परिवार ने स्कूल के प्रति कार्य किए हैं वह सराहनीय है ।

इसके साथ साथ स्कूल अध्यापिका ने भी अपने आर्थिक सहयोग में इस वाटर कूलर के चारों और लोहे के पिंजरा बनवाने की घोषणा की जिसका भी स्कूल स्टाफ व अतिथियों ने गुलदस्ता देकर एवं शॉल उड़ाकर सम्मान किया ।  भामाशाह सुरेन्द्र भिड़ासरा का माला व शाल उढ़ाकर अतिथियों व शाला स्टाफ द्वारा सम्मान किया गया ।अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य रोहित कुकक्ड ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त व मंच संचालन  किया ।इस मौके पर नरेंद्र भिड़ासरा,पाला सिंह सरा,हरदम सिंह,बलवंत भिड़ासरा,वेद प्रकाश बैनीवाल,प्रकाश चाहर, सुरेंद्र भूकर, विनोद भिड़ासरा,इंद्राज जाखड़,विनोद ढिढारिया,प्रधानाध्यापक रोहित कुकड़ व ग्रामीण उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।