शाहपुरा में राष्ट्रपति अवार्ड एवं राज्य पुरस्कार का प्रशिक्षण शिविर 18 जुलाई मंगलवार से

0
103

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर ने बताया कि जिला मुख्यालय के आदेश अनुसार स्थानीय संघ शाहपुरा व कोटडी का राज्य पुरस्कार एवं स्थानीय संघ शाहपुरा का राष्ट्रपति अवार्ड प्रशिक्षण शिविर 18 जुलाई से शिविर केंद्र शिवपुरा में आयोजित होगा।
शिविर प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ने बताया कि आयोजित होने वाले शिविर में फाइनेंसिंग शाहपुरा पर कोटडी के स्काउट गाइड को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा और पायनियरिंग, विभिन्न गाठो, स्काउटिंग के इतिहास, कंपास, एवं अन्य सभी विषयों पर स्काउट गाइड को प्रशिक्षित किया जाएगा।अक्टूबर माह में होने वाली राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप के लिए स्काउट गाइड को इस प्रशिक्षण शिविर में टेस्टिंग कैंप के लिए तैयार किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ 18 जुलाई को शाम 4:00 बजे किया जाएगा। शिविर के प्रारंभ होने से पहले केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट द्वारा शिविर केंद्र पर स्काउटर नवनीत सिंह राणावत सचिव उर्मिला पाराशर के नेतृत्व में रंग रोशन व अन्य सेवा कार्य किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।