स्टडी सेन्टर का उद्धाटन किया गया

0
123

हनुमानगढ़। युथ वीरानाओं द्वारा शनिवार को स्किल डे के उपलक्ष में टाउन पूर्णनगर में स्टडी सेन्टर का उद्धाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महावीर जैन कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल जैन, विशिष्ट अतिथि राजकीय विद्यालय से प्रिंसीपल शकुंतला देवी थे। अतिथियों द्वारा फीता काटकर स्टडी सेन्टर की शुरूवात की। इसी के साथ साथ यूथ वीरांगना कार्यकर्ताओं द्वारा स्किल डे के उपलक्ष्य में नन्हे मुन्ने बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री महावीर जैन कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल जैन ने कहा कि यूथ वीरांगनाओं ने सामाजिक कार्यो में प्रतिदिन नये आयाम स्थापित कर रही है। इनके द्वारा कोरोना काल के दौरान भी आमजन का बेहद सहयोग किया था व उसके बाद समय समय पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी अनेकों कार्य किये है जो बेहद सराहनीय है। राजकीय विद्यालय से प्रिंसीपल शकुंतला देवी ने कहा कि यूथ वीरांगनाओं द्वारा निस्वार्थ भाव से की जाने वाली सेवा सराहनीय है। स्किल डे के उपलक्ष्य में जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को साक्षर बनाने के की अनूठी पहल बेहद प्रशंसनीय है।

युथ वीरागना संगीता गुप्ता ने कहा कि उक्त स्टडी सेन्टर में बच्चों को निरन्तर पढ़ाया जायेगा। इन बच्चों का राजकीय विद्यालयों में प्रवेश भी करवाया जायेगा व प्रवेश के बाद भी एक्सट्रा क्लास के रूप में इस स्टडी सेन्टर में इनकी प्रतिदिन क्लास होगी। इसके पश्चात अगर किसी और बच्चे का स्टडी सेन्टर में प्रवेश होता है तो उसकी भी व्यवस्था की जायेगी। इस मौके पर ज्योती, रिमा, रेणु, मीनाक्षी, रजनी सहित अन्य युथ वीरागना कार्यकर्ता मौजूद थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।