खिलाड़ियों का विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया

0
120

हनुमानगढ़। हरिद्वार से पैदल कावड़ लेकर हनुमानगढ़ पहुंची 16 अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ियों का विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिला बास्केटबॉल संघ के 16 अर्न्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियो ने अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी निशा शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय खिलाड़ी काजल सोनी, शिल्पा सोनी, मीनू, किरण शर्मा, सिमरन, पायल, चीनू, भावना, भूमिका, प्रियंका, शिवानी, भाविका, रिया, कुलदीप, हंसिका, रितिका, शालिनी हरिद्वार से पैदल कांवर लेकर 4 दिन में हनुमानगढ़ पहुंची है। यह पहली बार पैदल कावड़ यात्रा निकाली गई है। महाशिवरात्रि के अवसर पर जंक्शन श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में भोलेबाबा की विधिवत पूजा अर्चना कर जल भोलेनाथ के शिवलिंग पर चढ़ाया जायेगा।

शुक्रवार को कावड़ यात्रा का हनुमानगढ़ पहुंचने पर एसआरएम स्कूल से भव्य कावड़ स्वागत यात्रा निकाली गई जिसमें श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, श्रीराम प्रभात फेरी मण्डल, स्वदेशी जागरण मंच, जय भोलेनाथ ग्रुप, नीलकंठ सेवा समिति टाउन सहित अन्य संस्थाओं का सहयोग रहा। भव्य स्वागत यात्रा एसआरएम स्कूल से शुरू होकर रेलवे स्टेशन, नई धान मंडी, सुभाष चौक, इंदिरा चौक हिसारिया मार्केट होते हुए जंक्शन के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई काशी विश्वनाथ मंदिर में संपन्न हुई।

श्री नीलकंठ सेवा समिति के अध्यक्ष अश्वनी नारंग ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में सुबह 10:00 बजे से रात्रि तक विशाल भंडारे का आयोजन होगा शहर वासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में शिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद से आशीष पारीक, राहुल शर्मा, कुलदीप नरुका, श्रीनीलकंठ महादेव सेवा समिति से अश्विनी नारंग, चिमन मित्तल बब्बू, वीरेन्द्र गोयल बब्बी, रत्तीराम शाक्य, अनिल छाबड़ा, राजकुमार नागपाल, लवली चावला,  स्वदेशी जागरण मंच से राजकुमार ओझा, गोपाल शर्मा, सावन पाईवाल, विकास गुप्ता, आनंद सिंह राठौड़, गोपाल शर्मा, जय भोलेनाथ ग्रुप से राजीव शर्मा, त्रिलोक सिंगला, मनोज बंटी, तुषार अग्रवाल ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।