शाहपुरा में संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने की जनसुनवाई चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत।

0
216

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के पंचायत समिति के राजीव गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में अजमेर संभाग के संभागीय आयुक्त चोथीराम मीणा ने जनसुनवाई की शाहपुरा के रविशंकर सोनी ने चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की जानकारी के अनुसार शाहपुरा पंचायत समिति में संभागीय आयुक्त चोथी राम मीणा विशेषाधिकारी डॉ मंजू चौधरी पुलिस अधीक्षक विशेषाधिकारी आलोक श्रीवास्तव उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा सहायक कलेक्टर गौरव बुडानिया विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह राणावत आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। त्रिस्तरीय जनसुनवाई में जीव दया समिति द्वारा सचिवालय केकड़ी रोड पर बनाने की मांग की चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की गई एवं परिवादी ने अधिकारियों को आड़े हाथ लिया एवं सीएमएचओ एवं स्वास्तिक हॉस्पिटल को बर्खास्त करने की मांग की.

पूर्व पार्षद श्यामसुंदर सुल्तानिया ने तहसीलदार पटवारी पर गंभीरआरोप लगाये एवं रास्ता खोलने की गुहार लगाई। किसानो द्वारा बैंक खाते में सरकार की राशि नहीं मिलने की शिकायत की गई।संभागीय आयुक्त अपनी शिकायतों के निवारण करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए एवं चिरंजीवी योजना के लाभ के लिए परिवादी को जिला स्तर की जनसुनवाई में सीएमएचओ एवं परिवादी को आमने-सामने बिठाकर शिकायत का निवारण का आश्वासन दिया। पूर्व पार्षद सुभाष व्यास ने खेत के रास्ते पर पाइप डालने के लिए शिकायत पत्र प्रस्तुत किया। संभागीय आयुक्त नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को 3 दिन में पाइप डालने के लिए आदेशित किया। शाहपुरा के ब्राह्मण हरकचंद शर्मा ने नगर पालिका द्वारा नियम विरुद्ध पट्टा पत्रावली को खारिज करने की शिकायत की एवं जर्जर दीवार को हटाने के आदेश संभागीय आयुक्त ने दिए चार बार पार्षद रह चुके स्वराज सिंह ने सड़कों पर जाम लगने की समस्या एवं कोरोना मृतक परिवार को सहायता राशि दिलाने की मांग की आमजन ने ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था शुरू करने एवं सड़कों पर डिवाइडर एवं रोड चौड़ा करने के साथ अतिक्रमण हटाने की मांग की शाहपुरा जनसुनवाई में लगभग 45 शिकायत पत्र प्राप्त हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।