आपदा की स्थिति में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रशासन का करेगा सहयोग

0
514

हनुमानगढ़। कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने बुधवार को जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार से शिष्टाचार मुलाकात कर पंजाब एवं हिमाचल से भारी मात्रा में आ रहे पानी के संदर्भ में चर्चा की एवं घग्घर नदी के मिट्टी के छोटे बांधों को मजबूत करने का कार्य युद्ध स्तर पर करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि 1995 में जब बाढ़ आई थी तो अनेकों गलतियां रही थी जिस कारण भारी नुकसान हुआ था अगर इस बार कोई ऐसी स्थिति बनती है तो पुराने लोगों से अनुभव सांझा कर उस स्थिति से निपटने की अपील की।

उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी स्थिति अगर बनती है तो निचले हिस्से में रहने वाले लोगों के बचाव के लिए भी अलग-अलग टीमें बनाई जाए और अगर आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सच्चा सिपाही बनकर प्रशासन का सहयोग करेगा। जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने प्रशासन द्वारा पिछले दो दिनों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी जिलाध्यक्ष को देते हुए कहा कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयारी में जुटा है। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी जिला प्रमुख कविता सोलंकी सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल देहात अध्यक्ष गुरमीत चंदडा मनोज सैनी बीस सूत्री सदस्य मनोज बड़सीवाल जगदीश राठौर आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।