नशे की रोकथाम के लिए चर्चा की गई

0
121

हनुमानगढ़। शांती व अंहिसा विभाग हनुमानगढ़ के जिला कलैक्टैट स्थित कार्यालय में गोलूवाला के ग्रामीणों ने सहसंयोजक मनोज बेनीवाल के नेतृत्व में जिला संयोजक श्रवण तंवर के साथ जिले में बढ़ रहे नशे की रोकथाम के लिए चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिये। सहसंयोजक मनोज बेनीवाल ने बताया कि पीलीबंगा क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और इस नशे की लत के कारण कई युवाओं की मृत्यु भी हो चुकी है और सैकड़ों युवा नशे की गर्त में धीमे धीमे घसते जा रहे है। उन्होने बताया कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि नशेड़ियों को नशा आसानी से उपलब्ध हो रहा है जिस कारण यह कारोबार बढ़ता जा रहा है और लोगों के घरों के चिराग बुझते जा रहे है।

हालाकि स्थानीय पुलिस प्रतिदिन नशे के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है परन्तु फिर भी इसकी रोकथाम नही हो रही। बॉर्डर का इलाका होने के कारण प्रतिदिन भारी मात्रा में नशा राजस्थान में सप्लाई हो रहा है। इस संबंध में सभी सदस्यों ने जिला संयोजक श्रवण तंवर के नेतृत्व में जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और नशे की रोकथाम के लिए व नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की। जिला पुलिस अधीक्षक व जिला कलक्टर ने आश्वस्त किया कि प्रतिदिन नशे पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है और इसे पूर्णतः समाप्त करने के लिए आमजन को सहयोग करना होगा और जहां नशा बेचने वाला कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलिस को तुरन्त सुचित करे, पुलिस तुरन्त एक्शन लेगी।

सहसयोजक मनोज बेनीवाल ने कहा कि युवा पुलिस का पूर्णतः सहयोग करने के लिए तैयार है और युवाओं की अलग अलग टीमें बनाकर पुलिस का नशे को खत्म करने के अभियान में भरपूर सहयोग देगे। इसी अभियान के तहत 12 जुलाई को पीलीबंगा में विशाल नशा मुक्ति रैली निकाली जायेगी। इस मौके पर पवन वर्मा, रामनिवास गोदारा, यमन सहु, आचार्य रूद्राक्ष कृष्णा शाण्डिल, आकाशदीप सिंह, देवेन्द्र सिंह निक्कु, हर्ष छाबड़ा, संदीप, राहुल वाल्मीकी, सुभाष, दर्शन, रघुवीर सुथार व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।