हनुमानगढ़। जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 07 बजे नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम से दो दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज किया। मंगलवार को सुबह जिला कलक्टर रूकमणी रियार, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया, जिला वन अधिकारी वीरेनद्र सिंह जोरा, शंकर लाल स्वामी, जीवराज सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने पौधारोपण किया। जिला कलक्टर रूकमणी रियार ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़-पौधे बहुत सहायक होते हैं। जहां पेड़-पौधे अधिक होंगे, वहां स्वच्छ वायु होगी, जिससे हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
उन्होंने कहा कि हमारा जिला आज 29 साल का हो गया है और इसी के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में सबसे पहला कार्यक्रम पौधारोपण का किया गया है। उन्होने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को शतरंत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 12 जुलाई को सुबह 6 से 8 बजे तक नशा मुक्ति एवं तम्बाकू निषेध साईकिल रैली निकाली जायेगी, इसके पश्चात जिला स्टेडियम में बॉलीबाल प्रतियोगिता एवं जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय में हनुमानगढ़ के इतिहास एव विकास की प्रदर्शनी होगी व शाम को टाउन सैन्टल पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है तथा प्रत्येक इंसान को जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं ताकि ग्लोबल वार्मिग को कम किया जा सके। व मौसम में आ रहे तीव्र परिवर्तन से बचने के लिए पौधारोपण ही एकमात्र उपाय है। इसी के माध्यम से जलवायु परिवर्तनों के दुष्प्रभावों से आने वाली पीढ़ियों को बचाया जा सकता है। उन्होने कहा कि पर्यावरण को बचाने में आज का युवा अधिक से अधिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।