15 दिवसीय योग सोपान शिविर का शुभारंभ किया

0
132

हनुमानगढ़। जंक्शन के मालवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन के मार्गदर्शन में 15 दिवसीय योग सोपान शिविर का शुभारंभ किया गया। माहेश्वरी महिला संगठन की सदस्य हंसा चितलांगिया ने बताया कि आमजन को स्वस्थ एवं निरोगी रखने के लिए उक्त योग शिविर का आयोजन किया गया है उन्होंने बताया कि इस योग शिविर में 15 दिनों तक 16 प्रकार के योग क्रियाओं का प्रयोग सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर की शुरुआत स्कूल के माध्यम से करने का उद्देश्य यही था कि देश का भविष्य और आज के बच्चे योग के प्रति जागरूक हो सके और स्वस्थ एवं निरोगी रह सके।

योग शिविर के लिए विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा गया। विद्यालय निदेशक मलकीत मान ने बताया कि योग के माध्यम से ही स्वस्थ एवं निरोगी रहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगर बच्चे अपने बचपन से ही योग के प्रति सक्रिय रहेंगे तो पूरी उम्र वह निरोगी रह सकेंगे। विद्यालय प्रिंसिपल नीरज नागपाल ने बताया कि इस योग शिविर के माध्यम से बच्चों को प्रत्येक योग क्रिया करने के सही तरीके से अवगत करवाया गया वह उसके लाभ के बारे में भी समझाया गया। कार्यक्रम के अंत में कोच हरवीर सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।