हरी नाम से ही जीव का कल्याण हो जाता -बाल संत भोले बाबा

0
309

हनुमानगढ़। टाउन की प्राचीन गौशाला में श्री गौशाला समिति द्वारा श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह एव नानीबाई का मायरा का आयोजन कामधेनु सत्संग भवन में किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा में रविवार को भगवान कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं और रासलीला का भावपूर्ण वर्णन किया। भगवान श्री कृष्ण की मनोरम झांकी का अवलोकन कराया है। कथा वाचक बाल संत भोले बाबा ने कृष्ण जन्म कथा के बाद कथा को आगे बढ़ाते हुए पूतना वध, यशोदा मां के साथ बालपन की शरारतें, भगवान श्रीकृष्ण का गो प्रेम, कालिया नाग मान मर्दन, माखन चोरी गोपियों का प्रसंग सहित अन्य कई प्रसंगों का कथा के दौरान वर्णन किया। कंस का आमंत्रण मिलने के बाद भगवान श्री कृष्ण बड़े भाई बलराम जी के साथ मथुरा को प्रस्थान करते हैं।श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बीच-बीच में सुनाए गए भजन पर श्रोता भाव विभोर हो गए। कथा मे बताया कि भागवत कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है।

कलयुग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग में मानस पुण्य तो सिद्ध होते हैं। परंतु मानस पाप नहीं होते। कलयुग में हरी नाम से ही जीव का कल्याण हो जाता है। कलयुग में ईश्वर का नाम ही काफी है सच्चे हृदय से हरि नाम के सुमिरन मात्र से कल्याण संभव है। इसके लिए कठिन तपस्या और यज्ञ आदि करने की आवश्यकता नहीं है। जबकि सतयुग, द्वापर और त्रेता युग में ऐसा नहीं था। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। कथा के बाद महाआरती कि गई व श्रदालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। गौशाला अध्यक्ष मनोहर बंसल ने बताया कि कथा का आयोजन पंकज सराफ व कृष्ण सराफ द्वारा 4 जुलाई 2023 से 10 जुलाई  2023 तक रोजाना दोपहर 2 से 6 बजे तक किया जा रहा है। कथा का वाचन बाल संत भोले बाबा ऋषिकेश वाले अपने मुखारविंद से कर रहे  है। इसके साथ साथ नानी बाई का मायरा का भी आयोजन किया जा रहा है जो रात्रि को 8 बजे से 10 बजे तक संत विद्यासागर जी महाराज द्वारा कया जा रहा है ।

दैनिक कार्यक्रम में प्रांत 5 बजे से 6 बजे तक नित्य स्तुति व प्रार्थना, 6 बजे से 7 भे तक प्रभात फेरी व गो सेवा का रहेगा। 11 जुलाई 2023 को श्रीमद भागवत कथा के समापन पर हवन यज्ञ व पूर्णाहूती प्रातः 9 बजे होगी । उक्त आयोजन को सफल बनाने में पंकज सराफ, अजय सराफ अध्यक्ष व्यापार मण्डल शिक्षा समिति, नवीन सराफ, दिनेश सराफ, रमन सराफ, रामा  सराफ, महेंद्र सराफ,संजय सराफ, संदीप अग्रवाल, रमेश जुनेजा, विजय रोता,लूणकरण पारीक, संजीव कंदोई,राकेश पारीक,रमेश कौशिक, तुलसाराम भाट, भूषण जिंदल, राकेश बंसल,सराफ परिवार एवं गौशाला समिति के सेवादारों का विशेष सहयोग है। समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल ने सभी श्रद्धालु शहरवासी को इस कथा में पहुंचकर कथा को सुनने का आग्रह किया है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।