हनुमानगढ़। गौशाला समिति अबोहर बाईपास हनुमानगढ़ जंक्शन में गौमाता की खुशहाली व शहर की सुख स्मृद्धि के लिए गीता व रामायण पाठ का आगाज किया गया। स्वामी महादेव जी की प्रेरणा व संत दयानंद शास्त्री के सानिध्य में शुक्रवार को नागपंचमी के अवसर पर गीता व रामायण पाठ का विधिवत शुभारम्भ किया गया। अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया ने बताया कि अगले 11 दिन तक गौशाला में विदवान ब्राह्मणों द्वारा 108 रामायण पाठ, 600 गीता जी के पाठ व अखण्ड हनुमान चालीसा पाठ चलेगा। 17 जुलाई को सोमवती अमावस्या पर गीता रामायण पाठ का भोग हवन यज्ञ के साथ डाला जायेगा जिसके पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन होगा।
उन्होने बताया कि उक्त आयोजन गौमाता की खुशहाली व शहर की सुख स्मृद्धि के लिए हर वर्ष किया जाता है, और यह परपम्परा निरन्तर गौसेवकों के सहयोग से जारी है। हिसारिया के अनुसार रोग का खतरा कम हो और वातावरण में शुद्धता हो, इसलिए रामायण व गीता पाठ का आयोजन किया जा रहा है। गाय हमारी संस्कृति हमारी धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी हुई है और गौमाता की खुशहाली से क्षेत्र व विश्व की खुशहाली निहित है। इस मौके पर शिव भगवान ढुढाणी, बब्बी भट्टे वाले, गोपाल जिन्दल, महावीर जांगिड़, मनीष बतरा, बीरबल जिंदल, सौरभ जिंदल, लवली चावला, पवन गर्ग, मुकेश महर्षि, विजय जांगिड़ व अन्य गौसेवक मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।