श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह एव नानीबाई का मायरा का आयोजन

0
125

हनुमानगढ़। टाउन की प्राचीन ऐतिहासिक गोधाम श्री गौशाला समिति द्वारा श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह एव नानीबाई का मायरा का आयोजन कामधेनु सत्संग भवन में किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में बाल संत श्री भोले बाबा ऋषिकेश वाले ने उपस्थित श्रद्धालुओं को ज्ञान भक्ति और वैराग्य की कथा सुनाई। और भागवत कथा का मंगलाचरण सुनाया। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि परमात्मा का नाम जपने से तीन तरह के अधिदैविक, आदि भौतिक और आध्यात्मिक का नाश होता है। और इनका नाश होने से प्रभु की प्राप्ति होती है। उन्होने बताया कि मनुष्य की आत्मा को दो रोग लगे है। बार-बार जन्म लेना और बार-बार मरना।

इन दोनों रोगों से छुटकारा पाने के लिए गोविन्द नाम का जाप करना चाहिए। तन मन व आत्मा की शान्ति के लिए परमात्मा का नाम ही अंतिम सहारा है। भोले बाबा जी ने भक्ति ज्ञान और वैराग्य प्रसंग के माध्यम कृष्ण मीरा के प्रेम भगती कथा को सुनाया और समझाया कि जब भक्ति के बिना ज्ञान और वैराग्य वृद्व हो गये तब नारद जी के सत्संग से देवी भक्ति के पुत्र ज्ञान व वैराग्य जवान हुए। और उसके बाद ही भक्ति को वृन्दावन में वास मिला। गौशाला अध्यक्ष मनोहर बंसल ने बताया कि कथा का आयोजन पंकज सराफ व कृष्ण सराफ द्वारा 4 जुलाई 2023 से 10 जुलाई   2023 तक रोजाना दोपहर 2 से 6 बजे तक किया जा रहा है। कथा का वाचन बाल संत भोले बाबा ऋषिकेश वाले अपने मुखारविंद से हो रहा है। इसके साथ साथ नानी बाई का मायरा का भी आयोजन किया जा रहा है जो रात्रि को 8 बजे से 10 बजे तक संत विद्यासागर जी महाराज करेगे ।

दैनिक कार्यक्रम में प्रांत 5 बजे से 6 बजे तक नित्य स्तुति व प्रार्थना, 6 बजे से 7 भे तक प्रभात फेरी  व गो सेवा का रहेगा। 11 जुलाई 2023 को श्रीमद भागवत कथा के समापन पर हवन यज्ञ व पूर्णाहूती प्रातः 9 बजे होगी । उक्त आयोजन को सफल बनाने में पंकज सराफ, अजय सराफ, नवीन सराफ, दिनेश सराफ, रमन सराफ, रामा  सराफ, महेंद्र सराफ, संदीप अग्रवाल, रमेश जुनेजा,चंपालाल, विजय रोता,लूणा राम पारीक, रमेश कौशिक, तुलसाराम भाट, भूषण जिंदल, राकेश बंसल,सराफ परिवार एवं गौशाला समिति के सेवादारों का विशेष सहयोग है। समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल ने सभी श्रद्धालु शहरवासी को इस कथा में पहुंचकर कथा को सुनने का आग्रह किया है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।