बिड़ला ऑडिटोरियम के जादू शो में हुए कमाल और धमाल से हतप्रभ हुए लोग : नवीन पालीवाल

0
100

जयपुर ( नि.सं.) जादू एक कला है, और पब्लिक – खास कर बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन के लिये जादू दिखाने वाले हैं असली कलाकार । विश्व प्रसिद्ध जादूगर ओ पी शर्मा के बिड़ला ऑडिटोरियम में चल रहे 40486 वें शो में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लोकप्रिय नवीन पालीवाल ने पब्लिक से इस शिक्षाप्रद, ज्ञानप्रद व मनोरंजन से भरपूर जादू शो को देखने की अपील करते हुए कहा कि ये कोई व्यवसाय नहीं है बल्कि ये कलाकार अपना पेट पालने के लिए आज भी जादू से जुड़े हुए हैं । आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी योगेंद्र गुप्ता ने भी ऐसे कलाकारों को सहयोग करने की अपील करते हुए भारत माता के जयकारे लगवा कर हॉल में देश भक्ति का माहौल बनाया।

यह जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के जयपुर – राजस्थान मीडिया प्रभारी समाजसेवी एडवोकेट राजेंद्र मोदी ने बताया कि शो का देश भक्ति गीतों के साथ शुरू होना और भारत माता के प्रदर्शन और गीत के साथ ही समापन होना बहुत अच्छा लगा । शो में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जादूई प्रदर्शन, कामरूप के जादू को दिखाया जाना, और 530 किलो की स्टैच्यू आफ लिबर्टी को पब्लिक के सामने ही गायब किया जाना, और पब्लिक के सामने ही स्वॉर्ड ऑफ अलेक्जेंडर से लड़की का विभाजन दिखाना और फिर उसे वहां से सही सलामत निकालना, खाली पिंजरे से एक नहीं बल्कि तीन तीन लड़कियां निकाल देना, फूलों से कबूतर और कबूतर से डॉग बना देना, लालच बुरी बला का संदेश देते हुए चावल को पानी बना देना आदि… आदि……..सब जादू देख कर पब्लिक रोमांचित हो गई और तालियों की बौछार से कलाकारों का स्वागत और सम्मान भी किया । मोदी ने ये सब देख कर लोगों के साथ अपने विलक्षण अनुभव साझा किए जिससे बचे हुए मात्र मात्र तीन दिन में ही लोगो के बीच शो देखने की उत्सुकता जागृत हुई । शो में समाजसेवी प्रशांत जायसवाल, खत्रानी रतन देवी मोदी, भुवन आदि कई हस्तियों ने शिरकत की ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।