घोटाले की राशि को पुनः किसानों को देने की मांग

0
207

हनुमानगढ़। रतनपुरा गांव के ग्रामीणों ने ग्राम सेवा सहकारी समिति में हुए घोटाले की राशि को पुनः किसानों को देने की मांग को लेकर ग्रामीण जिला कलक्टर से मिले। जिला कलक्टर से हुई वार्ता में किसानों ने जिला कलक्टर को बताया कि 7 माह पहले रतनपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति मीनी बैक में 20 करोड़ का घौटाला सामने आया था, परन्तु आज दिन तक मजदूरों व किसानों को 1 पैसा भी वापिस नही मिला है। ग्रामीण जिला कलक्टर व डीआर कार्यालय के चक्कर काट काट कर थक चुके है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि 450 से अधिक किसानों, मजदूर व गरीब व्यक्ति की हक हलाल और मेहनत की कमाई बैक में जमा थी जिसका घौटाला हुआ है। प्रशासन द्वारा दोषियों की जमीन कुर्क कर ली गई है परन्तु आज दिन तक किसी भी तरह की नीलामी कर ग्रामीणों को एक भी पैसा नही लौटाया गया है। अगर जल्द ही ग्रामीणों को उनके हक का पैसा नही लौटाया गया तो ग्रामीण मजबूरन आन्दोलन उग्र करने को मजबूर होगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।