ट्विटर को टक्कर देने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम के स्वामित्व वाला मेटा अपने नए टेक्स्ट-आधारित ऐप Threads App को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर होगा। कंपनी इस ऐप को 6 जुलाई को लॉन्च कर सकती है।
Threads ऐप को मेटा ने ऐप स्टोर में लिस्ट किया है जहां इसकी लॉन्च डेट 6 जुलाई मेंशन की गई है। ये ऐप एकदम ट्विटर की तरह है जिसमें आप ट्वीट, री-ट्वीट, लाइक, शेयर, कमेंट आदि कई चीजें कर सकते हैं। ऐप के बारे में अभी पूर्ण जानकारी सामने नहीं है कि क्या ये भी वेरिफिकेशन के लिए पैसे चार्ज करेगा या नहीं।
क्या है Threads App
थ्रेड्स, इंस्टाग्राम का टेक्स्ट-आधारित कन्वर्सेशन ऐप है और यह यूजर्स को फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा फॉलो किए गए अकाउंट को फॉलो करने की सुविधा देगा। साथ ही यूजर्स को इंस्टाग्राम वाला यूजर नाम रखने की अनुमति भी मिलेगी।
ट्विटर को मिलेगी इन ऐप्स से टक्कर
ट्विटर को न सिर्फ मेटा से टक्कर मिलने वाली है बल्कि कंपनी के एक्स सीईओ जैक डोर्से भी Bluesky के जरिए ट्विटर को चुनौती दे रहे हैं। हाल ही में मस्क के द्वारा प्लेटफार्म पर लगाए गए रेस्ट्रिक्शन्स बाद लोग ट्विटर को छोड़कर Bluesky की तरफ बड़े हैं। ऐप में अचानक इतना ट्रैफिक आया कि इसने काम करना बंद कर दिया और नए लॉगिन ठप हो गए। इसके बाद कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी कर लोगों को बताया कि ऐप में ज्यादा ट्रैफिक की वजह से ये डाउन हो गया है जो जल्द ठीक होगा।
ट्विटर का क्यों हो रहा विरोध
दरअसल, ट्विटर हर दिन नए-नए फरमान जारी कर रहा है। एक दिन पहले ही ट्विटर ने बिना ब्लू टिक वाले यूजर्स की पोस्ट संख्या निर्धारित की थी और अब कंपनी ने बिना ब्लू टिक वाले यूजर्स के ट्वीटडेक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। मस्क के इन फैसलों का काफी विरोध भी किया जा रहा है और यूजर्स ट्विटर का अल्टरनेटिव भी तलाश रहे हैं। ऐसे में मेटा के नए एप को लॉन्च करना फायदे का सौदा हो सकता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।
Comments are closed.