वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के साथ मनाया जन्मदिन, एक माह का राशन भी किया भेंट

0
151

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा जिला परामर्श समिति सदस्य जेलर अमराराम भाटी के जन्मदिवस को परिषद की परम्परा अनुसार टाउन वृद्धाश्रम में बुजुर्गाे के साथ मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी जिला जेल नरेन्द्र स्वामी, विशिष्ट अतिथि एमडी संदीप छिम्पा, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेश वर्मा, वृद्धाश्रम अध्यक्ष रामलुभाया तिन्ना, हदररोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सक्सैना थे। कार्यक्रम के तहत जेलर अमराराम भाटी ने वृद्धाश्रम में अपने पूरे परिवार सहित पहुचकर बुजुर्गाे को एक माह का राशन अपनी और से भेंट किया। कार्यक्रम के तहत वृद्धाश्रम में भजन संध्या का आयोजन किया जिसमें भजन सम्राट गिरीराज शर्मा, शंकर सैनी व पूजा नागपाल ने धार्मिक भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के तहत परिषद द्वारा विशेष सर्वे कर चयनित जरूरतमंद बच्चा जिसके माता पिता का स्वर्गवास हो गया था उसके लिए परिषद के संगठन सचिव वीरेन्द्र जैन ने पूरी पढ़ाई के खर्चे का जिम्मा व वैध भवानी सैन ने बच्चे के ड्रैस व जुते दिलवाने की जिम्मेवारी ली जिस पर सभी सदस्यों ने दोनों सदस्यों का माला पहनाकर अभिनंदन किया। इसी के साथ परिषद के अन्य सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयोग बच्चों को किया। कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में अति उत्तम कार्य करने पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मदन पारीक, वैघ भवानी सैन, जेल कर्मी विकास कुमार बेनीवाल को सम्मानित किया। इस मौके पर रामकरण वर्मा, दिनेश शर्मा, पवन ओझा, टोनी, सुखमन्दर सिंह, अजय गर्ग सहित परिषद के अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।