हनुमानगढ़। सनराइज इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी की ओर से संभाग स्तरीय ज्ञान केंद्र सम्मान समारोह का आयोजन हनुमानगढ़ में किया गया। सनराइज इंस्टिट्यूट के निदेशक अश्विनी पारीक ने बीकानेर, चूरू हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर , तथा सीकर से पधारे सेंटर संचालकों का तिलक लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेंद्र चौधरी, गुरमीत चंदड़ा, जसवीर शर्मा, हिमांशु गुप्ता, तथा महेंद्र व्यास थे। भूपेंद्र चौधरी ने डिजिटल साक्षरता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समय के साथ कुछ नया सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और स्वय को टेक्नोलोजी के साथ अपडेट रखना चाहिए एक समय पर राजीव गांधी ने डिजिटल क्रांति की नीव रखी और आज टेक्नोलोजी में इतना परिवर्तन आ चुका है कि कृषि में भूमि लेवलिंग के लिए कंप्यूटर का उपयोग होता है । हिमांशु गुप्ता ने जीवन में सकारात्मक रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।
अश्विनी पारीक ने पिछले एक वर्ष में ज्ञान केंद्रों के किए गए प्रदर्शन को विस्तार से बताया तथा इस कड़ी में बीकानेर जिले से वेबसोल, बिट्स, चूरू जिले से ग्लोबल,सीकर जिले से शिव कंप्यूटर,गंगानगर जिले से शिव लंगर, हनुमानगढ़ जिले से रॉयल,वन्दे मातरम,सनराइज, इम्पेल, श्री कंप्यूटर समेत 31 संस्थान संचालको को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पुष्पा पारीक, नेहा शर्मा, तनु भट्ट, खुशदीप, दायित्व, विकास, आनंद जोशी तथा अन्य जन उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।