पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत डोर टू डोर दस्तक देना शुरू

0
139

हनुमानगढ़। उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत सोमवार को गांव मक्कासर से डोर टू डोर दस्तक देना शुरू कर दिया गया है। सोमवार को गांव मक्कासर में विधायक पुत्र व पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, युवा कांग्रेस नेता रणवीर सिहाग, हॉस्पिटल प्रभारी डॉ मणिका शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से डोर टू डोर अभियान की शुरूवात की। इसके तहत गांव के घरों पर दस्तक देकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूद जिन्दगी की पिलाकर अभियान की शुरूवात की। पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी ने जिलेवासियों को अभियान अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाने की अपील की। उन्होने कहा कि पोलियो के खिलाफ बच्चों के सुरक्षा कवच को मजबूत बनाने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें।

भारत पोलियो मुक्त जरूर है, लेकिन पड़ोसी देशों में अभी भी इसके मामले देखने को मिल रहे हैं, इसलिये अपने बच्चे की सुरक्षा में चूक ना होने दें। उन्हें हर बार पोलियो की दवा अवश्य पिलायें। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को अपने बच्चों को पोलियो दवा पिलाने के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि हमें अपने रिश्तेदारों, परिजनों, मित्रों एवं पड़ोसियों को पोलियो अभियान की जानकारी देनी चाहिए और अधिक से अधिक छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर अनिल भामभु रघुवीर गोदारा डॉक्टर विजयपाल डॉ रामेश्वर लाल मनदीप गोदारा मोहित कुमार रविंदर गोदारा हर्ष तंवर मोहनलाल मेहण आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।