स्वर्ण रजत कला विकास बोर्ड का गठन करने पर मिठाईया बांटकर खुशी जताई

0
225

हनुमानगढ़। स्वर्णकार सभा हनुमानगढ़ टाउन द्वारा टाउन सोनी मार्केट में गहलोत सरकार द्वारा स्वर्ण रजत कला विकास बोर्ड का गठन करने पर ढोल पर नाचकर व मिठाईया बांटकर खुशी जताई। इसी के साथ उक्त बोर्ड के गठन के लिए स्वर्णकला बोर्ड बनाओ संघर्ष समिति राजस्थान के बैनर तले पूरे राजस्थान में 400 किमी की पैदल यात्रा करने वाले पार्षद प्रमोद सोनी का स्वागत व अभिनंदन किया गया। स्वर्णकला बोर्ड बनाओ संघर्ष समिति राजस्थान संस्थापक एवं अध्यक्ष पार्षद प्रमोद सोनी जोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से स्वर्ण रजत कला विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने बोर्ड गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इसका मुख्यालय जयपुर में होगा। राजस्थान स्टेट गोल्ड एंड सिल्वर आर्ट डवलपमेंट बोर्ड बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पांच गैर सरकारी सदस्य होंगे। इनका कार्यकाल तीन साल का रहेगा।

बोर्ड में राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास सहकारी निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक या उनका प्रतिनिधि विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग बोर्ड का प्रशासनिक विभाग होगा। बोर्ड के प्रमुख कार्य सोने और चांदी का आर्ट वर्क तैयार करने वाले समाज की सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति, समाज की आर्थिक अभिवृद्धि, रोजगार बढ़ाने के उपाय, समाज के विकास और कल्याण से संबंधित योजनाओं के प्रारूप, समाज की कला और कारीगरी को बढ़ावा देने के कार्य, सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध उपायों को सिफारिश करने के साथ राज्य सरकार को भेजने जैसे प्रमुख कार्य हैं। यह बोर्ड समाज के परम्परागत व्यवसायों को नई टेक्नीक से लाभ की स्थिति में लाने के सुझाव भी देगा। सभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि उक्त बोर्ड के गठन में स्वर्णकला बोर्ड बनाओ संघर्ष समिति राजस्थान संस्थापक एवं अध्यक्ष पार्षद प्रमोद सोनी जोड़ा का विशेष सहयोग रहा है।

उन्होने कहा कि इनके द्वारा 400 किमी की गई यात्रा सफल रही जिसके कारण मुख्यमंत्री ने यात्रा के समपन्न होते हुए उक्त बोर्ड को बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी और मात्र दो माह में बोर्ड का गठन कर दिया। इस मौके पर जैकी सोनी ,महेश सोनी, पूर्व अध्यक्ष कैलाश सोनी, छोटू सोनी, विनोद सहदेव, सुरेंद्र जोड़ा , रविकांत सोनी, सुरेश रोड़ा , विनोद( सेठी ), नवीन सोनी , पवन सोनी, सुनील सोनी, सुभाष भून, भानी सोनी मक्कासर, बबलू सोनी, स्वराज, संदीप सोनी आदि समाज बंधु मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।