स्वर्ण रजत कला विकास बोर्ड का गठन किया

0
283

हनुमानगढ़। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा स्वर्णकार समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूर्ण करते हुए स्वर्ण रजत कला विकास बोर्ड का गठन किया है। उक्त बोर्ड के गठन से पूरे स्वर्णकार समाज में ख़ुशी की लहर है। गुरुवार को टाउन में स्वर्णकार समाज के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उक्त निर्णय का स्वागत करते हुए खुशी मनाई। इस मौके पर राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर ,राज्यमंत्री पवन गोदारा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गुरमीत चंदडा का समाज के लोगों ने माला पहनाकर अभिनंदन किया और मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला स्वर्णकार सभा समिति के महासचिव मनमोहन सोनी ने बताया कि पिछले 70 साल से सोनी समाज अपने बोर्ड से वंचित थे परंतु गहलोत सरकार ने स्वर्णकार समाज की सुध लेते हुए 70 साल बाद उन्हें स्वर्ण कला बोर्ड की सौगात दी है। उक्त बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 5 गैर सरकारी सदस्य होंगे।

इनका कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा। साथ ही, उद्योग विभाग, स्कूल शिक्षा (प्राथमिक/माध्यमिक) एवं संस्कृत शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रमुख शासन सचिव/शासन सचिव अथवा उनके प्रतिनिधि बोर्ड में सरकारी सदस्य के रूप में होंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी सचिव का कार्य करेंगे।बोर्ड में राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक या उनका प्रतिनिधि विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बोर्ड का प्रशासनिक विभाग होगा। स्वर्ण एवं रजत कला समाज की सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति, समाज की आर्थिक अभिवृद्धि, रोजगार बढ़ाने के उपाय, समाज के विकास एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं के प्रारूप, समाज की कला एवं कारीगरी को बढ़ावा देने के कार्य तथा सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध उपायों को अभिशंषा के साथ राज्य सरकार को प्रेषित करने जैसे प्रमुख कार्य है।

यह बोर्ड समाज के परम्परागत व्यवसायों को नवीन तकनीक से लाभदायक स्थिति में लाने के सुझाव भी देगा। इस मौके पर दर्शन जोड़ा, ओम सोनी पार्षद, मोहन सोनी ,लखन सोनी ,अरविंद, रामप्रताप मांडण, सौरभ सोनी, अरविंद, सीताराम मण्डन, राजपाल सोनी, कृष्ण सोनी, इंद्र सोनी, योगेश सोनी ,सुशील सोनी, विनोद धोलीपाल, राजकुमार सोनी, कंवर सैन सोनी, जसवंत जोड़ा, राजकुमार जोड़ा, पूर्व प्रधान योगेंद्र सोनी, सुशील सोनी, धर्मपाल सोनी, राजू धुप्पड़, सुभाष तोशावड़, रामचंद्र मौसूण, मोनू सहदेव, कृष्ण सोनी सहित अन्य समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।