जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन

0
269

हनुमानगढ़। जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति  की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर महोदया,श्रीमती रुक्मणी रियार सियाग की अध्यक्षता में क्लक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री अभिषेक दीक्षित, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक राज कुमार, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक दयानन्द काकोडिया तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयक, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुनील छाबड़ा, निदेशक आरसेटी प्रेम सिंह पथरी ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणी रियार सियाग ने सभी बैंकों को लम्बित पड़े सभी आवेदन पत्रों का नियमित समय सीमा में निस्तारित  करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां तक संभव हो सके, आवेदक को बैंक पात्रता अनुसार समय पर ऋण उपलब्ध करवाए ताकि वो अपना रोजगार शुरू कर सके।

इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड  योजना के तहत अब तक कुल 7187 ऋण वितरित कर 70ः लक्ष्य प्राप्ति तथा सभी लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण  100ः लक्ष्यों की प्राप्ति करना सुनिश्चित करें। तथा इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत बकाया आवेदन पत्रों का समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिये तथा बैंकों द्वारा लौटाए गए 454 आवेदन पत्रों के लिये सभी बैंकों को उदार रुख अपनाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना तथा पीएमईजीपी योजन के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिये सभी बैंकों एवं जिला उद्योग केंद्र को धन्यवाद दिया गया।

भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री अभिषेक दीक्षित ने बैंकों में 10 वर्ष से अधिक दावा न की गयी जमा राशियों के लिये 10 दिवस के भीतर सबसे बड़े 100 खातों का निस्तारण योजना के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी कीए गये दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी तथा एमएसएमई के लिये सृजित पोर्टल उद्यम असिस्ट तथा 2000 रु. के नोटों के बारे में साफ नोट नीति के बारे में जानकारी देते हुये बैंकों द्वारा ग्राहकों तक पहुंचाने के दिशा निर्देश दिये।  नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक दयानन्द काकोडिया ने  कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय गतिविधि हेतु अधिकाधिक ऋण वितरण हेतु दिशा निर्देश दिये ताकि जिले के किसानों को अधिकतम लाभान्वित किया जा सके। नई कृषि विपणन अवसंरचना योजना, एआईएफ़, पीएमएफ़एमई, एवं एसीएबीसी योजना के दिशानिर्देशों की जानकारी दी। जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक राज कुमार ने वर्ष 2022-23 के लिए सभी बैंकिंग आंकड़ों का प्रस्तुतीकरण कर विस्तार से जानकारी दी। सभी बैंकों से एलबीआर विवरणि का एवं अन्य संबन्धित आंकड़े समय पर एवं गुणवत्तापरक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।