चोरी के विरोध में बैठक आयोजित की गई

0
110

हनुमानगढ़। दो दिन पूर्व जंक्शन धानमण्डी में हुई चोरी के विरोध में पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार व्यापारियों ने जंक्शन जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करना था। इससे पूर्व जंक्शन के समस्त व्यापारिक संगठनों की बैठक जंक्शन व्यापार संघ धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में जंक्शन थानाधिकारी नरेश गेरा ने पहुचकर व्यापारियों को चोरी के संबंध में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त चोरी करने वाले चोर हनुमानगढ़ नही बल्कि गंगानगर क्षेत्र के है जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अलग अलग टीमे बनाकर तलाश शुरू कर दी है।

उन्होने बताया कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़कर चोरी सामान व नगदी बरामद कर लेगी। इसी के साथ पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशसन द्वारा की गई कार्यवाही पर संतोष जताते हुए 10 दिन का समय पुलिस प्रशासन को दिया है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही चोरों को पकड़ा नही गया और मण्डी क्षेत्र में पुनः इसी घटना घटती है तो व्यापारी आन्दोलन उग्र करेगे। इस मौके पर राजकुमार हिसारिया, प्यारे लाल बंसल, सुमित रणवां, रमेश मोहता, अमन सहू, नितिन गोयल, लखवीर सिंह मान, तरूण कौशल, कुलवीर सिंह, कुलभुषण जिन्दल, अनिल बंसल, प्रदीप गर्ग, अमरनाथ सिंगला, मोहित बलाडिया, अनुराग बंसल सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।